अब वो दिन दूर नहीं जब आप घर बैठे वीडियो कॉल के जरिये ही स्क्रीन में दिखाई दे रहे प्रियजन को फोन से बाहर अपने पास ला सकेंगे. इस बात पर यकीन करना थोड़े सपने जैसा लग रहा है न! लेकिन ये बात सौ प्रतिशत सच है. और ये सपना हमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने दिखाया है. आज कंपनी ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास लांच किया है. इसे कंपनी ने जियो ग्लास का नाम दिया है. आइये देखें इस जियो ग्लास की क्या हैं खासियतें.
स्मार्टफोन से कर सकते हैं कनेक्ट
इस जियो ग्लास में वर्चुअल असिस्टेंट भी है. साथ ही ये केबल के साथ आता है जिसके जरिये अपना स्मार्टफोन से आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं. 75 ग्राम वजनी ये जियो ग्लास आपको बिलकुल बेस्ट इन क्लास मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस देगा. इसके अलावा कंपनी ने इस ग्लास के ग्राफिक्स पर भी काफी काम किया है ताकि यूजर को हाई क्लास विजुअल एक्सपीरियंस मिले. इस इवेंट में कंपनी ने ग्लास की वर्किंग का डेमो भी दिखाया है. इस ग्लास के जरिये आप बोलकर एक साथ दो लोग से वीडियो कॉल पर बातचीत कर सकते हैं.
होगा इंसान के पास होने का एहसास
ये जियो ग्लास आपको बिलकुल रियलिटी का अनुभव कराएगी. इसका 3D होलोग्राफिक वीडियो कॉल सपोर्ट के जरिये आप वीडियो कॉल के जरिये अपने साथ को 3D के रूप में देख सकेंगे. फ़िलहाल अभी ये डिवाइस 25 एप को सपोर्ट करती है. साथ ही मुकेश अंबानी ने कुछ दिनों पहले कंपनी द्वारा लांच की गई जियोमीट वीडियो कांफ्रेंसिंग एप के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया इस एप को करीब 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. साथ ही इस एप को फोन और डेस्कटॉप दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
गूगल की भी बढ़ी जियो में दिलचस्पी
इस मीटिंग में अंबानी ने खुशखबरी देते हुए बताया कि गूगल भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसद पार्टनरशिप चाहती है. जिसके लिए वो कंपनी में 33737 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसके बाद अब रिलायंस के निवेश का आंकड़ा 1.52 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. काफी कंपनियां लॉकडाउन के दौरान रिलायंस में निवेश करने में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. इसके अलावा जियो और गूगल दोनों मिलकर एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर विचार कर रहे हैं.