2G मुक्त, 5G युक्त…इस मिशन पर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो काम करने जा रही है। आज यानी गुरुवार को रिलायंस इंस्ट्रीज की सालाना आम बैठक हुई, जिस दौरान कई बड़े ऐलान किए गए। इस बैठक में ही रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर एक नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया।
10 सितंबर से होगा उपलब्ध
इस फोन का नाम है JioPhone Next। दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। हालांकि इसकी कीमत क्या होगी, अभी उसका खुलासा होना बाकी है। 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन से ये नया 4G स्मार्टफोन मार्केट में मिलना शुरू होगा।
आपको जानकारी के लिए यहां ये बता दें कि पिछले सा जुलाई में जियो और गूगल एक साथ आए थे। इन दोनों कंपनी के बीच साझेदारी हुई थी, सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन बनाने के लिए। इसके लिए गूगल ने जियो में 4.5 अरब डॉलर का निवेश करने की बात कही थी, जिसके लिए उसको कंपनी में 7.73 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली।
जानिए इसके कुछ फीचर्स के बारे में
इस स्मार्टफोन को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए ही बनाया गया है। बात करें इसके फीचर्स की इस फोन में गूगल और जियो की ऐप्स होगी। फोन में आपको गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फोन प्रीलोडेड वॉयस असिस्टेंट के साथ में आएगा। साथ ही इसमें स्क्रीन टेक्स्ट रीड करने की क्षमता होगी। वहीं स्मार्टफोन में लैंग्वेंज ट्रांसलेशन का भी फीचर भी मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में दूसरे और कौन-से फीचर होंगे, इस पर ज्यादा खुलासा नहीं हुआ। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि महंगे फोन में जो फीचर उपलब्ध होते है, वैसे कई फीचर इसमें भी मिलेंगे।
JioPhone Next लॉन्च करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इस स्मार्टफोन की मदद से देश के उन 30 करोड़ लोगों को अपग्रेड करने का मौका मिलेगा, जो आज भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।
5G नेटवर्क पर भी जियो का काम जारी
वैसे रिलायंस जियो का मिशन देश को सिर्फ 2G मुक्त बनाना नहीं, बल्कि 5G युक्त करना भी है। इसलिए जियो देश में 5G नेटवर्क डेवलप करने पर भी काम कर रहा है। इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G नेटवर्क पर अपग्रेड करने के लिए सुगम स्थिति में है। हम 5G इको सिस्टम डेवलप करने के लिए ग्लोबल पार्टनर्स के साथ काम करा रहे हैं।
इस बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि डेटा खपत के मामले में जियो दुनिया का दूसरा बड़ा नेटवर्क बन गया है। जियो के नेटवर्क पर हर मीने 630 करोड़ GB डेटा की खपत होती है। ये पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा है।