जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड रिचार्ज महंगे कर दिए, जिसके बाद से ही लोगों को बढ़े हुए दामों के साथ ही रिचार्ज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं कई लोग अपने नंबर को सिर्फ चालू रखने के लिए रिचार्ज कराना चाहते है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इंटरनेट के लिए वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं और अपने नंबर के लिए सिर्फ कॉलिंग का रिचार्ज ढूंढते हैं। लेकिन इसके लिए सही प्लान नहीं मिलने पर परेशान रहते हैं।
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया तीनों ही कंपनियों में कुछ ऐसे प्लान हैं जिनमें डाटा तो कम मिलता है लेकिन लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। आज हम आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताएंगे…
सबसे पहले बात करते हैं जियो की। जियो के पास ऐसे तीन प्लान हैं, जिनसे आप कम पैसे में लंबी वैधता वाला रिचार्ज कराया जा सकता है। एक प्लान है 155 रुपये का। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 300 मैसेज भी मिलेंगे। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वो लोग जिन्हें अपने फोन पर सिर्फ कॉलिंग चाहिए ये प्लान उनके लिए बेस्ट है।
दूसरा प्लान है 395 रुपये का, जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में जियो की तरफ से कुल 6 जीबी डेटा भी दिया जाता है। अगर आपको कम कीमत में लंबी वैधता वाला रिचार्ज चाहते हैं तो ये प्लान अच्छा है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1000 मैसेज भी मिलते हैं। वहीं तीसरा रिचार्ज है 1,559 रुपये का। ये प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कुल 24 जीबी डेटा और 3,600 मैसेज मिलते हैं।
अब बात करते हैं एयरटेल की। अगर आपको अपना एयरटेल का नंबर सिर्फ चालू रखना है तो उसके लिए 99 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। प्लान में 200 MB डेटा भी मिलता है। इसकी वेलिडिटी 28 दिनों की है।
वोडाफोन आइडिया के पास भी एयरटेल की ही तरह सेम 99 रुपये का प्लान है, जिसमें 99 रुपये का टॉकटाइम और 200एमबी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा एक प्लान 79 रुपये का भी प्लान है जिसमें 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसमें भी 200एमबी डेटा मिलता है।