इंटेल कॉर्प एक बड़ी तैयारी में है। कंपनी अमेरीका में दुनिया का सबसे बड़ा चिप प्लांट लगाने की कोशिश कर रहा है। ये चिप प्लांट कम से कम 20 अरब डॉलर यानी 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से लगाया जाएगा।
प्लांट ओहियो राज्य के न्यू अल्बानी शहर में लगाया जाएगा, जो करीब एक 1 हजार एकड़ की साइट में फैला होगा। दुनिया का सबसे बड़ा चिप प्लांट लगाने की योजना इंटेल ने ऐसे समय में बनाई, जब पूरी दुनिया सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रही है। जिसकी वजह से कार, स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों को दिक्कतें हो रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्लांट में एक खास बात ये होगी कि प्लांट में चिप्स बनाने के साथ-साथ अत्याधुनिक चिप्स की रिसर्च भी होगी। इस प्लांट के लगाने से करीब 3,000 लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
इंटेल के सीईओ पैट जेल्सिंगर ने इसको लेकर टाइम मैगजीन से बात की और कहा कि हमारी उम्मीद है कि यह धरती पर मौजूद सबसे बड़ा सिलिकॉन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बन जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस प्लांट को बनाने का काम इसी साल शुरू कर दिया जाएगा। 2025 से इसमें उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। वैसे तो कंपनी की योजना इस साइट पर दो प्लांट लगाने की है। जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंटेल इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करने की तैयारी में है।
इंटेल की योजना इस साइट को 2,000 एकड़ शुरू करने की है, जिसमें आठ फैक्ट्रियां होंगी। ओहियो राज्य के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। इंटेल निवेश ऐसे समय में कर रहा है, जब अमेरिका घरेलू स्तर पर चिप बनाने को बढ़ावा देने की कोशिश में है।