Google Pixel 9Pro sale: पहली सेल में भारी डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर 23,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा शानदार ऑफर

Google Pixel 9Pro Sale
source: Google

Google Pixel 9Pro Sale – Google ने हाल ही में भारत में अपने Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस फोन के लॉन्च होने के बाद इसे आज (4 सितंबर) पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Pixel 9 Pro Fold आकर्षक ऑफर्स के साथ Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन के लॉन्च होने के बाद इसे आज (4 सितंबर) पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Google का दावा है कि नया Pixel फोल्डेबल पिछली जनरेशन के फोन से पतला और हल्का है। यह काफी अनोखा है क्योंकि इसमें ढेर सारे AI फीचर हैं। इसके अलावा फोन में 16GB रैम है। स्मार्टफोन में Tensor G4 प्रोसेसर शामिल है। इसकी सुरक्षा एक अलग चिपसेट द्वारा प्रदान की जाती है। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: अगर ऑनलाइन लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो चैटिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, लड़की हो जाएगी आपकी फैन

Google Pixel 9Pro Fold की बिक्री और ऑफर्स

Google Pixel 9 Pro Fold आज (4 सितंबर) दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन 16GB और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर सिंगल ऑब्सीडियन रंग में उपलब्ध है। इच्छुक खरीदार ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके स्मार्टफोन की खरीद पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, खरीदार अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 13,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इन ऑफर्स से Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत घटकर 1,49,499 रुपये हो जाएगी।

Huge discount Google Pixel 9 Pro first sale
Source: Google

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के स्पेसिफिकेशन – Google Pixel 9 Pro Specifications

Google Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का OLED पैनल है जिसमें 2K (2152×2076) रेजोल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ 24-बिट कलर सपोर्ट है। इसमें FHD+ (2424×1080) रेजोल्यूशन, 60-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR, 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 24-बिट कलर सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की OLED कवर स्क्रीन भी है। इसके मूल में Tensor G4 SoC है जिसे Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है।

डिवाइस में 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,650mAh की बैटरी है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर-रिज़ॉल्यूशन ज़ूम सपोर्ट वाला 10.8MP का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस है। इसके अलावा, इसमें कवर डिस्प्ले पर 10MP का फ्रंट कैमरा और मेन डिस्प्ले पर 10MP का दूसरा फ्रंट कैमरा है। Google Pixel 9Pro Sale.

Huge discount Google Pixel 9 Pro first sale
Source: Google

और पढ़ें: फेस्टिव सीजन में iPhone 14 और 15 पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें ऑर्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here