“WhatsApp” आज के समय में इससे हर कोई वाकिफ रखता है. लोगों के बीच ये काफी प्रसिद्ध जो हो गया है, जहां देखों वहां इसी का ज्यादा नाम सुनने को मिलता है. इसने आकर लोगों को घंटों फोन पर बात करने की बजाए उंगलियों को चलवाना सिखा दिया है. सरल भाषा में कहें तो अब ज्यादातर लोग फोन पर घंटों न बात करके व्हाट्सएप(WhatsApp) पर दिनभर मैसेज या वीडियो कॉल करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं.
देश में कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो, फोटो और अन्य तरह के संदेश भेजने के लिए भी ये एप काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं हम सभी इसमें कुछ ऐसे मैसेज को भी सेव करके रखते है जो कभी भविष्य में हमारे काम का हो सकता है।
लेकिन कई बार गलती से वो जरूरी मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं, ऐसे में फिर ये जानना मुश्किल हो जाता है कि इन मैसेज को दोबारा कैसे वापस लाया जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या होती है तो आइए आपको इसके बारे बताने हैं कि कैसे व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को दोबारा वापस लाया जा सकता है.
डिलीट मैसेज फिर से पाने के लिए ये करें
व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज फिर से पाने के लिए सबसे पहले आपकी चैट का बैकअप होना जरूरी है, क्योंकि ऐसे में आपकी चैट समय-समय पर गूगल ड्राइव में बैकअप लिया करती है, जिसके चलते आप अपने उस मैसेज को पा सकते हैं जो आपसे गलती से डिलीट हो गए थे.
ध्यान रहे कि अगर आपको इस बारे में जानकारी है कि आपसे कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो चुका है तो ऐसे अपने फोन को ऑपरेट ना करें और न फोन को अपडेट करें. वहीं, व्हाट्सएप डिलीट मैसेज को दोबारा पाने के लिए पहला तरीका ये है कि अपना व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर उसे फिर से इंस्टाल करें. आइए आपको मैसेज दोबारा पाने के लिए स्टेपवाइज बताते हैं…
गूगल ड्राइव/iCloud बैकअप की मदद
जरूरी चैट डिलीट होने पर व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर दें. उसके बाद प्ले स्टोर से एक बार फिर व्हाट्सऐप को इंस्टॉल कर लें. फिर से उसी नंबर से ही व्हाट्सऐप सेटअप करें, जो आपका पहले से ही व्हाट्सऐप नंबर है. लॉग इन प्रॉसेस के दौरान ही आखिरी में आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करें और फिर मैसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें. इस तरह से आपके डिलीट हो चुके मैसेज वापस आ जाएंगे.