स्मार्टफोन आजकल हर किसी की लाइफ का एक सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। जितना अहम स्मार्टफोन होता है, उतना ही जरूरी उसका चार्जर भी। चार्जर के बिना स्मार्टफोन का कोई काम नहीं होता। कई चार्जर ऐसे होते हैं, जो स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को खराब कर देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार हम डुप्लीकेट चार्जर यूज करते हैं। कई बार दुकानदार असली चार्जर बोलकर डुप्लीकेट चार्जर पकड़ा देते हैंषतो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको चार्जर खरीदते समय रखना चाहिए। आइए उन बातों के बारे में जानते हैं जिनसे असली और नकली चार्जर में फर्क किया जा सकता है…
– अगर आप स्मार्टफोन के लिए एक ब्रांडेड चार्जर खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले चार्जर को ठीक तरह से देखें। चार्जर पर ब्रांड का नाम लिखा होना चाहिए। ये नाम ठीक वैसा ही लिखा होना चाहिए जैसे कि फोन की बॉडी या फिर आम तौर पर लिखा होता है। डुप्टीकेट चार्जर पर कई बार ब्रांड के नाम के फॉन्ट साइज या फॉन्ट स्टाइल में कुछ अलग और अटपटा सा होता है, तो उससे समझ जाएं कि वो चार्जर ऑरिजनल नहीं है।
– ब्रांड के नाम के अलावा चार्जर की क्वॉलिटी पर भी भी पूरा ध्यान दें। जो चार्जर खरीदने जा रहे हैं, उसकी प्लास्टिक किस तरह की है वो देख लें। अगर प्लास्टिक बेकार क्वॉलिटी की होगी या फिर उसका तार देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहुत जल्दी टूट सकता है, तो ऐसे चार्जर ना देखें। इसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि ये डुप्लीकेट है।
– एक और बात का ध्यान रखें। वो ये कि नया चार्जर खरीदते समय पुराना चार्जर भी साथ ले जाएं। इससे आपको दोनों चार्जर की तुलना करने में आसानी होगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि चार्जर के डिजाइन या किसी और चीज में फर्क तो नहीं है।
– चार्जर खरीदने से पहले दुकान पर ही नए चार्जर से फोन चार्ज करके देख लें। साथ ही उसे थोड़ा समय दें। खासतौर पर अगर आपका चार्जर फास्ट चार्जर हो तो।