नेशनल वोटर्स डे यानी 25 जनवरी को इलेक्शन कमीशन ने डिजिटल वोटर आइडी कार्ड e-EPIC लॉन्च किया। जिसके जरिए अब लोग अपने वोटर आईडी कारक्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे काफी आसानी हो जाएगी। इस सुविधा के मिलने के बाद लोगों को वोटर आईडी कार्ड के हार्ड कॉपी रखने की झंझट खत्म हो जाएगी। कोई भी अपने वोटर कार्ड को मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकेगा। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से पूरी जानकारी दे देते हैं…
PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा वोटर ID कार्ड
सबसे पहले आपको ये बता देते हैं कि आखिर डिजिटल वोटर कार्ड या फिर e-EPIC आखिर है क्या? ई-वोटर कार्ड PDF के फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। जिसको कोई भी एडिट नहीं कर सकता। हां, लेकिन अगर आपको इसके प्रिंट की जरूरत है, तो आप इस PDF का प्रिंट निकलवा सकेंगे। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को आप अपने फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसे डिजिटल लॉकर में भी स्टोर किया जा सकेगा।
वोटिंग के दौरान आएगा काम
जब भी आपको कभी वोटर कार्ड की जरूरत होगी, तो उसकी हार्ड कॉपी रखनी नहीं पड़ेगी। डिजिटल वोटर आईडी से आपका काम चल सकेगा। वहीं वोटिंग के दौरान भी ये काफी काम आएगा। इस साल कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उस दौरान ये डिजिटल कार्ड काम आएगा। इसके दूसरे फायदों के बारे में अगर बात करें तो वोटर को बार-बार नया कार्ड बनवाने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
नहीं बंद होगा फिजिटल कार्ड का यूज
अब तक आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज डिजिटल फॉर्मेंट में उपलब्ध थे। अब वोटर आईडी कार्ड भी हो गया। ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या डिजिटल कार्ड आने से फिजिटल वोटर कार्ड का यूज बंद हो जाएग। तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है।डिजिटल कार्ड के आने से फिजिकल इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड की डिलीवरी में होने वाला इंतजार का वक्त खत्म हो जाएगा।
दो चरणों में शुरू हुई ये सुविधा
इस सुविधा की शुरुआत चुनाव आयोग ने दो चरणों में की। पहले चरण की बात करें तो इसके मुताबिक 25 से 31 जनवरी के बीच में केवल नए वोटर्स ही डिजिटल कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वो वोटर्स जिन्होनें हाल ही में वोटर कार्ड के लिए आवेदिन किया होगा और जिनके मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं, वो इसको फिलहाल डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा। जिसमें बाकी सभी वोटर्स अपना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए वोटर के फोन नंबर का चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिंक होना जरूरी है। जिन लोगों का नंबर लिंक नहीं, उनको चुनाव आयोग में डिटेल्स को दोबारा वेरिफाई कराना होगा।
जानिए कैसे करें डाउनलोड?
अब आपको ये बता देते हैं कि आखिर इस डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है?
इसके लिए सबसे पहले आपको https://voterportal.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको लॉग इन करना पड़ेगा। उसके बाद आपको डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करना होगा, जहां से इसको डाउनलोड किया जा सकेगा। नया ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर्स को पहले (KYC) प्रोसेस पूरा करना होगा।
वहीं इससे उन लोगों को भी फायदा होगा जो अपना वोटर आईडी कार्ड खो चुके हैं या फिर उनका कार्ड खराब हो गया। ऐसे वोटर्स फ्री में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अब तक इसके लिए 25 रुपये देने पड़ते हैं। वहीं डिजिटल कार्ड की सुरक्षा के लिए QR कोड भी रखा गया है।