आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। कोई भी काम हो हम आसानी से घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हैं। इस बीच स्मार्टफोन के चोरी होने की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से स्नैचर के द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने की खबरें सामने आती ही रहती है।
फोन चोरी होने से समस्याएं तो लोगों को होती ही हैं, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी की बात ये होती कि फोन के अंदर हमारा पर्सनल डेटा मौजूद होता है। फोन में हमारी फोटोज से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक की डिटेल समेत सारी जानकारियां होती है। गलत हाथों में ये सबकुछ लग जाएं, तो इसका बेहद ही गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में फोन चोरी होने पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है, उसमें मौजूद डेटा को डिलीट करना।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि जब आपको फोन चोरी हो गया, तो उसका डेटा कैसे डिलीट होगा? बेहद ही आसान ट्रिक्स का इस्तेमाल कर ऐसा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में…
इस लिंक का करना होगा इस्तेमाल
इसके लिए आपको किसी दूसरे मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल करना होगा। किसी इंटरनेट ब्राउजर के जरिए आपको https://www.google.com/android/find इस साइट पर जाना होगा। इसके बाद ऐसे गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ेगा, जो आप चोरी या फिर गुम हुए फोन में भी इस्तेमाल कर रहे थे।
मिलेंगे ये तीन ऑप्शन
इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके पास एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपके मोबाइल का मॉडल नंबर, उसमें कितनी बैटरी है समेत दूसरी जानकारियां लिखी हुई आएगीं। इसके अलावा इसमें ये भी बताया जाएगा कि किन-किन फोन्स के अंदर ये आईडी ओपन है। वहीं इसके बगल में आपको मैप भी बना हुआ दिखेगा, जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपका फोन किस लोकेशन पर है।
Play Sound का ऐसे करें इस्तेमाल
वहीं नीचे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पहला होना Play Sound का। इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए और वो मिल नहीं रहा। जैसे ही आप प्ले साउंड पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में रिंग बजने लगेगी। भले ही आपको फोन साइलेंट पर भी क्यों ना हो, तब भी रिंग बजेगी। इससे आपको आपका फोन आसानी से मिल जाएगा।
ऐसे लॉक कर सकते हैं फोन
दूसरा ऑप्शन दिखेगा Secure Device का। जिसकी मदद से आप फोन को लॉक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने पर आपका फोन लॉक हो जाएगा और साथ में गूगल अकाउंट लॉगआउट भी हो जाएगा। साथ में आप लॉक्ड फोन पर एक मैसेज और एक फोन नंबर भी सेट कर सकते हैं। मैसेज और नंबर आपके फोन की स्क्रीन पर दिखेगा। अगर किसी अच्छे व्यक्ति के हाथों आपका फोन लग जाता है, तो वो इस नंबर को देखर आपसे संपर्क कर सकता है और आपका खोया हुआ फोन वापस लौटा सकता है।
इस तरह डिलीट करें सारा डेटा
तीसरा ऑप्शन जो Erase Device का होगा। उसकी मदद से आप फोन में मौजूद डेटा को डिलीट कर सकते हैं। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर आपको फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। वहीं अगर आपका फोन ऑफलाइन है यानि उसमें इंटरनेट कनेक्ट नहीं, तो जैसे ही ये इंटरनेट से कनेक्ट होगा वैसे ही सारा डिलीट हो जाएगा। हालांकि एक बार डेटा डिलीट होने के बाद आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन फिर नहीं जान सकेंगे।