भारत सरकार देश को डिजिटल बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी सार्वजनिक मंच से हरदम इस बात पर जोर दिया जाता रहा है। केंद्र सरकार की ओर से देश को डिजिटल बनाने के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरु की गई है।
यहीं वजह है कि पिछले कुछ सालों में काफी संख्या में सरकारी मोबाइल एप लॉन्च हुए हैं, जो काफी हद तक देशवासियों के काम को आसान कर देते हैं। आज हम आपको कुछ बेहतरीन और चुनिंदा सरकारी मोबाइल एप्स के बारे में बताने जा रहा हैं, जो काफी काम के हैं और आपके तमाम कामों को आसान कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं…
My Gov App
सरकार ने इस मोबाइल ऐप को देशवासियों के लिए लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप सरकारी विभागों से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही लोग सारे मंत्रालयों और विभागों को सुझाव दे सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से डाउनलोग किया जा सकता है।
UMANG App
इस सरकारी मोबाइल ऐप में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड, पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट की सेवा मिलेगी। इस मोबाइल ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है।
Mparivahan App
इस ऐप के जरिए आप ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़ी सारी जानकारियां ले सकते हैं, साथ ही आप इसमें अपनी रजिस्टर्ड बाइक और कार की डीटेल भी देख सकते हैं। इस बेहतरीन सरकारी ऐप की मदद से आप कार और बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी भी बना सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
MPassport ऐप
इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में आपको पासपोर्ट से संबंधित हर तरह की जानकारियां मिलेंगी। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने से लेकर पासपोर्ट की लोकेशन तक ट्रैक कर सकते हैं।