अगर आपका बजट कम है और आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है। तो आपको बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके पास कुछ सस्ते ऑप्शन मौजूद है, जिससे की आप अपने बजट के अंदर स्मार्टफोन खरीद सकते है। आपको इन सबसे सस्ते फोन को खरीदने के लिए 5 से 7 हजार तक का बजट रखना होगा।
Redmi 9A sport
आपके लिए सबसे सस्ता फोन Redmi का मिल सकता है। रेडमी के इस फोन की कीमत 6,799 रूपये से शुरू है। ये कीमत फोन के 2GB RAM + 32 GB स्टोरेज के वेरिएंट की है। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को MICRO SD CARD के जरिये बढ़ा भी सकते है। इस फोन में 6.53 इंच की HD+ स्क्रीन मिलती है। इसमें 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा और 13MP का रियर कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट MediaTek Helio G25 पर काम करता है।
Jio Phone Next
सस्ता फोन खरीदने और बेहद ही कम बजट में ये एक आकर्षक ऑप्शन है। इसमें आपको फोन के साथ-साथ जिओ के उम्दा प्लान का भी फायदा मिलता है। हैंडसेट को आप केवल 4,599 रूपये में खरीद सकते है। इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा। साथ ही 13MP का रेयर कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी मिलेगी।
Nokia C01 Plus
सस्ता फोन लेने के लिए आप नोकिया का ब्रैंड भी चुन सकते है। नोकिया के फोन में 5.45-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है।