कई जगहों पर इस वक्त गर्मी की वजह से हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर यानी एसी लोगों को राहत की सांस जरूर देता है। लेकिन एसी की कीमत हजारों से लेकर लाखों में होने की वजह से ये हर किसी के बजट में नहीं होता। कई लोग ज्यादा दाम की वजह से एसी खरीद नहीं पाते।
महज 6 हजार में मिला AC
लेकिन लाखों की कीमत वाला एसी अगर महज कुछ ही हजार में मिल जाए तो? ये कोई मजाक नहीं है। बल्कि ऐसा सच में हुआ। ई-कॉर्मस वेबसाइट अमेजन पर। जिस पर एक लाख की करीब की कीमत वाला एसी महज 6 हजार रुपये में मिला। हालांकि ऐसा किसी ऑफर के चलते नहीं हुआ, बल्कि कंपनी से एक बड़ी गलती हो गई, जिसकी वजह से उसे लाखों का नुकसान भी हुआ।
कई लोगों ने उठाया फायदा
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कंपनी ने 96,700 की कीमत वाला तोशिबा के एयर कंडीशनर को केवल 5900 रुपये में लिस्टेड कर दिया। अमेजन ने इस एसी पर 90 हजार से ज्यादा यानी 94 प्रतिशत की छूट दे दी। यही नहीं ग्राहकों को ये भी ऑफर दिया गया कि वो इस एसी को महज 278 की मंथली किस्त पर खरीद सकते हैं।
अब अगर एसी पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिलेगा, तो भला कौन फायदा नहीं उठाना चाहेगा। ऐसा ही कुछ हुआ भी। जब लोगों ने देखा कि एक लाख की करीब की कीमत वाला एसी महज 5900 में मिल रहा, तो उन्होंने बिना देर किए इसे खरीद दिया। वहीं जब तक अमेजन को अपनी इस गलती का एहसास हुआ, तब तक कई ग्राहक इस बंपर छूट का फायदा उठा चुके थे। जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हो गया।
हालांकि बाद में कंपनी ने अपनी गलती को ठीक किया और फिर इस एसी को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया। अमेजन ने तोशिबा का वही 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर एसी 59,490 रुपये की कीमत और 2800 रुपये की EMI के साथ लिस्टेड किया है। कंपनी इस एसी पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है।
पहले भी अमेजन कर चुका है ऐसी गलती
वैसा ऐसी पहली बार नहीं जब अमेजन से इस तरह की गलती हुई हो। इससे पहले साल 2019 में कंपनी ने 9 लाख के कैमरा गियर को 6500 हजार रुपये में लिस्ट कर दिया था। जैसे ही ग्राहकों को इसकी खबर मिलीं, तो इसे खरीदने वालों की बाढ़ सी आ गई। कई ग्राहकों ने अमेजन की इस गलती का फायदा उठाया था। अमेजन से ये गलती 2019 में प्राइम डे सेल के दौरान हुई थी।