आज के समय में लोग नॉर्मल वॉच की जगह पर स्मार्ट वॉच को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। क्योंकि स्मार्ट वॉच में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स होते हैं जो लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। स्मार्टवॉच में टाइम-डेट- डे, कैमरा, ऑडियो के साथ-साथ अब कॉलिंग के भी शानदार फीचर्स आने लगे हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में अब स्टेप ट्रैकर जैसे कई सेंसर्स भी मिल रहे हैं।
देश में इन दिनों खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीमीटर की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। मांग बढ़ने के साथ-साथ इसकी उपलब्धता में गिरावट भी आई है। लोगों को यह डिवाइस समय पर नहीं मिल पा रहा।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन सस्ती स्मार्टवॉच लेकर आए है, जिनमें आपको Sp02 सेंसर मिलेगा। जिसके जरिए आप अपनी बल्ड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक कर सकेंगे। तो आइए शुरु करते हैं…
Fire Boltt BS WOO1
इसकी कीमत है मात्र 2,999 रुपये। यह स्मार्टवॉच Sp02 के साथ आती है। इसमें 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 240*240 पिक्सल है। जानकारी के मुताबिक इस स्मार्ट वॉच में यूजर्स को 7 स्पोर्ट मोड मिलेंगे, जिनमें साइकलिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है।
दूसरे नंबर पर हैं Cross Beats ACE
इस स्मार्ट वॉच की कीमत है मात्र 3,999 रुपये। इसमें 1.3 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें SpO2सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 15 दिनों का बैकअप देती है। साथ ही इसमें 250 से अधिक वॉच फेस और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
स्मार्टवॉच की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Aeo Fit Alpha
इस स्मार्ट वॉच की कीमत 3,999 रुपये है। यह सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्ट वॉच में वॉकिंग, रनिंग और हाइकिंग जैसे स्पोर्ट मोड उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें हार्ट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है जो 7 दिनों का बैकअप देती है।
चौथे नंबर पर है Amazfit Bip U
इसकी कीमत भी 3,999 रुपये हैं। इसमें SpO2 सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5 D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। अगर बैटरी की बात करें तो अमेजफिट बिप यू में 225 mAh की बैटरी दी गई है।