देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां चाहे वो जियो हो एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया 28 दिनों का रिचार्ज प्लान ऑफर कर बड़ा खेल खेलती हैं। लगभग सभी कंपनियां अपने यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी वाले ही प्लान ऑफर करती हैं। कैलकुलेशन लगाया जाए, तो यूजर्स को इसके चलते पूरे साल में 12 की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं। इससे इन टेलीकॉम कंपनियों को काफी ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि साल में हर ग्राहक एक एक्स्ट्रा रिचार्ज कराता है, जिससे कंपनियां मोटी कमाई करती हैं।
हालांकि अब टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI ने इन सभी कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वो कम से कम एक ऐसा प्लान तो अपने ग्राहकों को दें, जिसमें पूरे मंथ यानी 28 की जगह 30 या 31 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को मिले। TRAI के इन निर्देशों के बाद अब ये कंपनियां मंथली प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं। जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन ने भी अपने ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें पूरे मंथ की वैलिडिटी आपको मिलेगी। जिसके बाद पहले महीने की जिस डेट को प्लान एक्टिव होगा कस्टमर को अगले महीने भी उसी तारीख पर अगला रिचार्ज कराना होता है।
TRAI के निर्देशों के बाद जियो 259 रुपये ‘कैलेंडर मंथ वैलिडिटी’ प्लान लेकर आई है, जिसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने होगी। वहीं एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया फुल मंथ वैलिडिटी वाले दो प्लान लेकर आई हैं। ऐसे में ये जानना ग्राहकों के लिए जरूरी हो जाता हैं कि पूरे महीने की वैलिडिटी वाले किस कंपनी के प्लान सबसे बेस्ट हैं। तो आइए इसके बारे में हम आपको बता देते हैं…
JIO का कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान
सबसे पहले बात कर लेते हैं जियो की। जियो यूजर्स अगर पूरे महीने की वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें 259 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैक में यूजर्स को डेली 1.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी पूरे महीने होगी। अगर महीना 30 दिन का है, तो रिचार्ज 30 दिन चलेगा। वहीं 31 दिन वाले महीने में यूजर्स पूरे 31 दिनों तक इसका लाभ उठा सकेंगे। इस रिचार्ज से आप जियो ऐप्स Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
एयरटेल ऑफर कर रही ऐसे दो प्लान
अब बात करते हैं एयरटेल की। एयरटेल ऐसे 2 नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जिनकी कीमत 296 रुपये और 319 रुपये है। 296 वाला प्रीपेड प्लान 30 दिनों तक चलेगा। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 डेली SMS और कुल 25GB डेटा मिलेगा। वहीं 319 वाले रिचार्ज की वैलिडिटी पूरे महीने की होगी। ये प्लान कैलेंडर के हिसाब से होगा। प्लान में आपको 2जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। साथ ही साथ इन दोनों ही पैक्स में Amazon Prime Video और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Vi के भी आए दो प्लान
वोडाफोन-आइडिया भी अपने यूजर्स के लिए 2 मंथली प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इन प्लान की कीमत 327 रुपये और 337 रुपये हैं। 327 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 25GB डाटा दिया जा रहा है। ये प्लान एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान जैसा है।
वहीं वोडाफोन-आइडिया के 337 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 31 दिनों की है। इसमें 28GB डाटा, डेली 100 SMX और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। साथ ही साथ यूजर्स को Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।