हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के बड़े दामों के बाद ग्राहकों पर महंगाई का एक और बोझ पड़ गया। चाहे वो एयरटेल हो या फिर जियो या वोडाफोन सभी कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए थे, जिसके बाद लोगों को महंगे रिचार्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस बीच जियो की तरफ से ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी यूजर्स के लिए 5 नए प्लान लेकर आई है, जिनमें हाई स्पीड डेटा के साथ बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है। आइए इन प्लान्स के बारे में आपको डिटेल से बता देते हैं…
601 रुपये वाला प्लान
जियो के 601 वाले प्रीपेड प्लान में लेकर आई है, जिसमें 3GB डाटा दिया जाता है। साथ ही साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिन की है। एक साल की अवधि के लिए इस प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में 6GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।
659 रुपये का प्लान
ग्राहकों को इस प्लान में डेली डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई ढेर सारी सुविधाएं इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को देती है। यूजर्स को इसमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है। प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
799 रुपये वाला प्लान
जियो का ये प्लान की 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ कई सारी सुविधाएं दी जाती है। प्लान में ग्राहक OTT प्लेटफॉर्म का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
1066 रुपये वाला प्लान
जियों के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिन है। ग्राहकों को इसमें डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा साथ 5जीबी अतिरिक्त डाटा भी दिया जाता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ और कई सुविधाएं ग्राहकों को मिलती है।
3199 रुपये का प्लान
जियो के ये प्लान एक साल की वेलिडिटी के साथ आता है। ग्राहकों को इसमें रोजाना 2GB डाटा तो मिलेगा ही इसके अलावा 10GB एडिशनल डेटा भी दिया जाता है। साथ ही साथ प्लान के तहत ग्राहकों को एक साल तक मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है।