एंड्रॉइड यूजर्स का ऑपरेटिंग सिस्टम आसान होने के चलते कई एप मेकर्स इसका भरपूर फायदा उठाते हैं. इसलिए किसी भी नई एप को इंस्टाल करते टाइम ये एंड्रॉइड यूजर्स के लिए किसी रिस्क से कम नहीं होता. क्योंकि ये जानना मुश्किल है कि कब कौन सी एप आपके प्राईवेट डेटा पर नजर रख रही हो. इन्हीं सब को देखते हुए 23 ऐसी मोबाइल एप्स को खतरनाक एप्स की लिस्ट में डाला गया है जो आपको बिना भनक देते हुए आपका सारा डेटा धीरे धीरे उड़ाती रहती हैं. इस बात का यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता क्योंकि ये एप्स अपना काम बड़ी ही सफाई से करती हैं. ऐसे में अगर आपने भी इन 23 एप्स में से कोई एप डाउनलोड कर रखी हो तो उसे अब फोन से अलविदा कहने का वक्त आ गया है.
साइबर सिक्यॉरिटी के रिसर्चर्स ने किया खुलासा
इस बात का खुलासा साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म Sophos के रिसर्चर्स ने किया है. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी फ्लेसवेयर एप्स है और इन्होने गूगल प्ले स्टोर की पालिसी का उल्लंघन किया है. एक रिसर्चर बताते हैं कि गूगल के नए नियमों में बदलाव लाया गया है ताकि वो फेक और भ्रामक मार्केटिंग डिस्प्ले कॉपी पकड़ सके. लेकिन अभी भी इसमें कुछ खामियां है. जिसकी मदद से कुछ खतरनाक काम किये जा सकते हैं.
किसे कहते हैं फ्लेस्वेयर एप्स ?
फ्लेसवेयर भी एक मोबाइल एप्लीकेशन है, लेकिन इसमें सब्सक्रिप्शन फीस छिपी होती है. इन एप्स के जरिये उन यूजर्स का फायदा उठाया जाता है जिनको पता नहीं होता कि इस सब्सक्रिप्शन को कैंसल करना है. और ये एप सब्सक्रिप्शन ख़त्म होने के बाद यूजर्स के अकाउंट से भारी भरकम राशि काट लेते हैं. ये बिना किसी सूचना के आधार पर किया जाता है. पहले ये फ्री ट्रायल के नाम पर सारी बैंकिंग डीटेल्स ले लेते हैं. फिर फ्री सब्सक्रिप्शन की अवधि ख़त्म होते ही उतना पैसा काट लेते हैं. सबसे बड़ी धोखेबाजी तो ये है कि सब्सक्रिप्शन के दौरान न ही इसकी राशि बताई जाती है और न ही इसके ख़त्म होने का टाइम पीरियड बताया जाता है.
टर्म्स एंड कंडीशंस के नाम पर धोखा
दूसरा तरीका इन एप्स का ऐसे टर्म्स एंड कंडीशंस पेश करना होता है जिसको पढ़ना लगभग नामुमकिन सा होता है. कई बार तो बिना परमिशन लिए ही ये एप्स अपना काम करना शुरू कर देती हैं. ये सारी चीजें फ्रॉड की कैटेगरी में आती हैं. इसलिए इन 23 एप्स को तुरंत अपने फोन से हटा लें क्योंकि ये एप भी बिलकुल ऐसा ही फ्रॉड आपके साथ कर रही हैं.
com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter
com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup
com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording
com.photogridmixer.instagrid
com.compressvideo.videoextractor
com.smartsearch.imagessearch
com.emmcs.wallpapper
com.wallpaper.work.application
com.gametris.wallpaper.application
com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji
com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar
com.dev.palmistryastrology
com.dev.furturescopecom.fortunemirror
com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat
com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro
com.nineteen.pokeradar
com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner