देश की सबसे सुरक्षित कार बनी Tata Punch.ev, NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

0
14
Tata Punch.ev became the safest car in india
Source: Google

देश की सबसे सुरक्षित कार की बात हो और उसमें टाटा मोटर्स का नाम न शामिल हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। लोग टाटा की कार पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं और इस भरोसे को बरकरार रखते हुए टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करती है। इसका सबूत खुद टाटा ने हाल ही में Bharat-NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर दिया है। दरअसल, टाटा मोटर्स की सब्सिडरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की बेहद लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी Punch.EV अब भारत की सबसे सुरक्षित कार बन गई है।

और पढ़ें: बजाज CNG बाइक की खास जानकारी आई सामने, ‘Freedom 125’ होगा बजाज की बाइक का नाम

Punch.EV का स्कोर क्या है?

भारत-एनसीएपी द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में पंच.ईवी को उच्चतम रेटिंग और पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। वयस्क यात्री सुरक्षा के क्षेत्र में, पंच ईवी को 32 में से 31.46 अंक मिले, और बच्चों की सुरक्षा की श्रेणी में, 49 में से 45 अंक मिले। इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी ने भारत-एनसीएपी द्वारा अब तक परीक्षण किए गए किसी भी अन्य वाहन की तुलना में अधिक सुरक्षा अंक हासिल किए हैं।

Tata Punch.ev  के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच ईवी में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटरिंग, होल्ड के साथ ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक, चारों डिस्क ब्रेक, एयर कंडीशनिंग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, आईएसओफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत कुछ है।

Tata Punch.ev
Source: Google

Tata Punch.ev की कीमत क्या है?

टाटा पंच.ईवी को कंपनी ने acti.ev के आधार पर विकसित किया है, जिसमें दमदार लुक, लेटेस्ट फीचर्स, अच्छी रेंज और 5 स्टार सेफ्टी का कॉम्बो मिलता है। जिसके चलते इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है।

Tata Punch.ev
Source: Google

टाटा सेफ्टी का रखता है ध्यान

आपको बता दें कि जून में ही टाटा मोटर्स की दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों नेक्सन ईवी और पंच ईवी को भारत एनसीएपी की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों को सर्टिफिकेट सौंपते हुए कहा कि यह सर्टिफिकेशन भारत में सड़क सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नेक्सन ईवी की बात करें तो इसे भी 5 स्टार रेटिंग मिली है, लेकिन इसे पंच ईवी से थोड़े कम अंक मिले हैं। नेक्सन ईवी को व्यस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.86 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 23.95 अंक मिले हैं।

और पढ़ें: ये हैं इस महीने लॉन्च होने वाली 10 नई कारें और मोटरसाइकिलें, सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी बजाज की CNG बाइक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here