यह कहानी है उस 17 साल के लड़के की, जो स्कूल के छोटे मोड झगड़ों से शुरुआत कर अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बना, जिसने पंजाब में गन कल्चर को ग्लैमराइज कर, हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की… कभी लोगों के दिलों में हीरो बनाकर राज किया, तो कभी लोगों की आँखों में भी कंकर की तरह रडके. जी हाँ… हम बात कर रहे है पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां. जिनके ऊपर 60 से भी अधिक संगीन मामले दर्ज किये गए थे. सुक्खा को पंजाब के शार्प शूटर गैंगस्टर के तौर पर भी जाना जाता है. इस गैंगस्टर का आतंक पंजाब में ही नहीं बल्कि पंजाब से बाहर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी था. उसके साथियों द्वारा जिसका मर्डर पुलिस के सामने बिलकुल फ़िल्मी स्टाइल में हुआ था.
और पढ़ें : खालिस्तानियों को चुभने वाले सिंगर चमकीला, जिसकी हत्या की कहानी है ये बड़ा रहस्य
सुक्खा काहलवां गैंगस्टर की कहानी
हम आपको बता दे पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां का जन्म 1987 को जालंधर कपूरथला में हुआ था. सुक्खा कब पढाई के छोटे-मोटे झगड़ों से वह कब अपराध की दुनिया में दाखिल हुआ, उनके घर वालों के कानों को भनक तक नहीं लगी. इनके पिता का सपना था की उनका परिवार विदेश में जाकर रहे, कुछ ही समय बाद उनके माता-पिता का भी वीजा लग गया था और वह अमेरिका जाकर रहने लगे थे, वैसे तो पुरे परिवार को विदेश जाना था लेकिन सुक्खा का पासपोर्ट नहीं बनने की वजह से वह आपने माता-पिता के साथ विदेश नहीं जा पाया. उनके पासपोर्ट न बनने के पीछे भी उनका 17 साल कीई उम्र में किया गया जुर्म था जिसके चलते उनके ऊपर पुलिस केस हो गया था और पासपोर्ट नहीं बना.
सुक्खा पंजाब में अपनी मोसी और भाई के साथ रहते थे, सिर पर किसी मजबूत का हाथ न होने पर सुक्खा ने खराब संगत पकड़ ली थी, जिसने आगे चलकर सुखवीर को सुक्खा बना दिया और जुर्म की दुनिया में उससे इसे फंसा दिया की वो कभी निकल ही नहीं पाया.
साल 2008 में, सुक्खा ने अपनी प्रेमिका से शादी करली थी, जिसके कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी मिल गई थी, और जब तक सुक्खा की भी जान-पहचान बड़े लोगों में हो गई थी जिसके चलते सुक्खा ने अपना पासपोर्ट बनवा लिया था और वह अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. हालाकिं सुक्खा को विदेश ज्यादा रास नहीं आया, जिसके चलते वह जल्दी ही लौट आए थे. देश वापिस लौटने के बाद 2010 में जालंधर के ‘स्पीड फण्ड अकादमी’ के कोच लवली बाबा की हत्या कर दी थी. जो इनके दोस्त रह चुके थे. इसके बाद वह जेल चला गया. जेल जाने की वजह से उसकी निजी जिन्दगी भी प्रभावित हुई और 2014 में उसकी पत्नी उसे अलग हो गई थी.
लवली बाबा की हत्या के बाद विक्की डोंगर और प्रेम लाहोरिया ने उसे मरने का प्लान बना लिया था. ये वहीं विक्की डोंगर और प्रेम लाहोरिया थे जो लवली बाबा और सुक्खा के साथ मिलकर हाईवे पर लुट को अंजाम देते थे. 2015 में, सुक्खा को कोर्ट में पेशी के लिए लेजाया जा रहा था, तभी विक्की और प्रेम ने सुक्खा की गाड़ी पर गोलीबारी की जिसमे सुक्खा की मौत हो गई थी.
और पढ़ें : कुएं में मिले 246 नरकंकाल, रिसर्च के अनुसार कंकालों का सम्बंध 1857 की क्रांति से है