IPS Gaurav Yadav Lifestyle – DGP एक ऐसा सरकारी अधिकारी जिसके ऊपर पूरे राज्य की जिम्मेदारी होती है और ये जिम्मेदारी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की है. DGP एक ऐसा पद है जिसे पाने के लिए खूब मेहनत और लगन से पढाई करनी होती है तो उसके बाद इस पद पर नियुक्त होने पर पूरे राज्य के लोगों को सुरक्षा करनी होती हैं. जहाँ भारत के देश के हर राज्य में एक DGP हैं तो वहीं पंजाब कि सुरक्षा एक कार्यकारी DGP के हाथों में हैं और इस समय ये DGP अफसर नया इतिहास रच दिया है.
Also Read-दलित समाज के 5 ऐसे DGP, जिनके नाम का बजता है डंका.
पंजाब को मिला नया कार्यकारी डीजीपी
पंजाब के जिस नए DGP की हम बात कर रहे हैं वो गौरव यादव हैं और यादव को पंजाब का कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया है. गौरव यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी है और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं गौरव पंजाब पुलिस में अब तक विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. वो शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के समय भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और अब वो पंजाब के DGP बन गए हैं. वहीं इस नए DGP का आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से गहरे संबंध हैं.
केजरीवाल और गौरव यादव के हैं गहरे संबंध
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और गौरव यादव ने साथ ही में 1992 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे, जहाँ गौरव यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल आईआरएस के लिए चुने गए थे. वहीं गौरव यादव पंजाब के पूर्व डीजीपी पीसी डोगरा के दामाद हैं.
नए DGP में रचा इतिहास – IPS Gaurav Yadav Lifestyle
वहीं गौरव यादव को पंजाब का कार्यकारी डीजीपी इस वजह से नियुक्त किया गया है क्योंकि जब पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में वीके भावरा की डीजीपी पद पर नियुक्ति नियमानुसार हुई थी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक भावरा को दो साल तक डीजीपी के पद से हटाया नहीं जा सकता लेकिन अगर वह केंद्र में डेपुटेशन पर जाने की इच्छा जताने पर वो अपना पद छोड़ सकते हैं और दो माह की छुट्टी पर भी रहेंगे. ऐसे में पंजाब सरकार ने उनके स्थान पर गौरव यदा को कार्यकारी डीजीपी को नियुक्त किया है और 5 जुलाई 2023 को IPS अफसर गौरव यादव पंजाब पुलिस विभाग में सबसे लंबे समय तक कार्यकारी DGP का सेवाकाल निभाने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं.
CM के स्पेशल प्रिंसिपिल सेक्रेटरी से बने DGP
इससे पहले पंजाब में AAP की सरकार में IPS गौरव यादव को CM भगवंत मान के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किए गए थे और जब वीके भावरा ने केंद्र में डेपुटेशन के लिए आवेदन किया तो यह आवेदन स्वीकार कर दिया, जिसके बाद IPS गौरव यादव कार्यकारी DGP बना दिया.
नए DGP ने किया 334 DSP और ASP का ट्रान्सफर
वहीं जैसे ही IPS गौरव यादव के बतौर कार्यकारी DGP का चार्ज संभाला तब पंजाब पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ और इस फेरबदल के दौरान जिलों में तैनात 334 DSP और ASP का ट्रान्सफर कर दिया गया और अब राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे इस पर काम कर रहे हैं.
Also Read-कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को क्यों बनाया गया CBI निदेशक, जानिए इनसे जुड़े विवाद.