क्रिसमस जो की ईसाई धर्म का त्यौहार है और हर साल की तरह 25 दिसंबर को ये क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं और देश में त्यौहार मनाया जाता हैं. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको क्रिसमस के उन संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अपने प्रियजनों को भेजकर विश कर सकते हैं.
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधूरा,
यीशु दें आपको इतनी खुशियां,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।
Merry Christmas
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas !
हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले हैप्पी क्रिसमस डे
किया है आपको विश!
Merry Christmas
फ़रिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा!
क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!!
Merry Christmas
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार।
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
मैरी क्रिसमस!
As you embrace this wonderfully vibrant and blessed day, my prayer is for your enduring joy and success. Merry Christmas
This joyous season offers us a chance to break free from our routine lives and spend the best time of the year with the most important people in our lives. Merry Christmas
Wishing my family a Christmas where the glow of each festive light becomes a symbol of hope, illuminating the path to brighter days ahead. Merry Christmas
“May the Christmas season bring you the gift of faith, the blessing of hope, and the enduring peace of His love, not just for now, but always!” Merry Christmas