भारत समेत दुनियाभर के देशों में एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है. कैलेंडर बदलने के साथ ही साल, महीना और तारीख बदल जाती है और इसी के साथ एक नया दौर शुरू हो जाता है. नए साल से लोगों को कई उम्मीदें होती है और इस वजह से लोग अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और करीबियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर शुरू करते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्ही शुभ संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं.
New is the year, new are the hopes, new is the resolution, new are the spirits, and new are my warm wishes just for you.
May this coming year lead you on a new exciting adventure, complete with life-changing experiences and deeper friendships.
We Might Be Apart Today, But You’re Always in Our Heart. Take Care And Stay Safe in These Uncertain Times.
A new year is like a fresh page in a book. So hold the pen my friend and create a wonderful tale for yourself. Happy New Year
May you put your past sorrows, suffering, and misery behind you and ring in the new year with joy, warmth, and an optimistic outlook. A Happy New Year.
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों की बहार आये,
जीवन में खूब रौशनी लाये,
जो मिला ना हो आज तक
वो आपको आने वाले साल में मिल जाये
हैप्पी न्यू ईयर
भुला दो बीते हुए कल को,
अपना लो आने वाले पल को,
हर पल में मिले आपको लाखों खुशियाँ
अपने दिल से लगा लो आने वाले कल को.
हैप्पी न्यू ईयर
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।