भारत में 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा. इस मौके पर जहाँ भाई बहन को राखी बंधती है तो वहीं भाई अपनी बहन को भेंट देता है साथ ही आजीवन उसकी रक्षा का वचन भी देता है. रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई-बहन के प्रेम और सदभाव के पर्व के रूप में मनाया जाता है. वहीं रक्षाबंधन के इस खास मौके पर भाई-बहन एक दूसरे को ये खास सन्देश भेज सकते हैं.
Also Read- Doctors Day 2023: पहली बार कब और क्यों मनाया गया था ‘डॉक्टर्स डे’.
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है!
खुशियों का त्योहार मिठाइयों की बरसात
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan 2023
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
खुश किस्मत होती है वो बहन.. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना.. तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
Happy Raksha Bandhan 2023
लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
|| शुभ राखी ||
Also Read- बेटे और बेटियों के लिए आपको जरुर पसंद आएंगे ये यूनिक नाम.