भारत और कनाडा के सम्बंध काफी लम्बे समय से अच्छे चले आ रहे थे लेकिन कुछ समय पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इल्जाम भारत पर लगाया था जिससे दोनों देशों के बीच के सम्बंध में दरार आ गई थी. जिसके कुछ समय बाद ही कनाडा में एक ओर खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह सुक्खा के मारे जाने की खबर आई और इसके साथ ही बताया गया कि सुक्खा को 12 गोलियां लगी थी. माना जा रहा है कि सुक्खा की हत्या में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह लॉरेंस, विश्नोई और गोल्डी बरार के ग्रुप का हाथ था. आईए हम आपको बताते है कौन था सुक्खा
और पढ़ें : पंजाब के उस शार्प शूटर की कहानी, जिसका पुलिस के सामने हुआ फ़िल्मी स्टाइल में ‘मर्डर’
खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा
हम आपको बता दे कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा का पूरा नाम सुखदूल सिंह था, सुक्खा का उपनाम सुक्खा दुनेके था. उस समय पंजाब के कुछ गिने चुने गैंगस्टर में इनकी गिनती की जाती थी, इनका नाम पंजाब के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी नाम दर्ज था. क्योंकि आतंकवादी सुक्खा के ऊपर पंजाब में लगभग 10 मामले दर्ज थे. जिनमे से एक मामला 4 मार्च 2022 को पंजाब में जालंधर के मलैन गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान नांगल की हत्या की साजिश कर उसे अंजाम देने का भी आरोप था. जिसके बाद सुक्खा फर्जी दस्वादेजों के साथ 2017 में पंजाब के मोगा से भाग कर कनाडा पहुंच गया था.
पुलिस ने भी की थी सुक्खा की मदद
सुक्खा इतना बड़ा गैंगस्टर बन गया था की उसने फर्जी दस्तावेजों के दम पर 2017 में पुलिस क्लिरेंस सर्टिफिकेट और पासपोर्ट हासिल किया था. उस समय सुक्खा का ऊपर कई केस दर्ज होने के बावजूद वह भारत से अपना पासपोर्ट बनवा कर भाग जाने में सफल रहा था.
हम आपको बता दे की पंजाब से भागने में दो पुलिसकर्मियों ने भी उसकी मदद की थी, जिन्हें बाद में मोगा पुलिस ने पकड लिया था. उस समय सुक्खा खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का दोस्त था. जिनका नाम भारत की वांटेड लिस्ट में लिखा हुआ है. ध्यान देने की बात है भारत से ज्यादातर गैंगस्टर भाग कर कनाडा ही क्यों जाते है. ऐसा लग रहा है की कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों का अड्डा बना हुआ है. पंजाब के लगभग सारे गैंगस्टर कनाडा भाग जाते है. आतंकी भारत से कनाडा जाने के कई रास्तों में सबसे उपयोगी रास्ता फर्जी पासपोर्ट और नेपाल आदि कई रास्तों से कनाडा जाते है.
और पढ़ें : खालिस्तानियों को चुभने वाले सिंगर चमकीला, जिसकी हत्या की कहानी है ये बड़ा रहस्य