गर्मी के मौसम में अपने बगीचे में लगाएं ये 8 खूबसूरत फूल, पूरे मौसम बगीचा रहेगा फूलों से भरा-भरा

Plant these beautiful flowers in your garden during the summer season
Source: Google

अब गर्मी शुरू हो गई है। इस दौरान तेज धूप और पानी की कमी के कारण पौधे पर ज्यादा फूल नहीं खिलते हैं, जिससे बगीचा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में भी आपके गमले फूलों से लदे रहें तो इसका एक उपाय है। गर्मी के मौसम में आप हमारे बताए अनुसार ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जिससे आपका बगीचा हरा-भरा रहे और ज्यादा रखरखाव की जरूरत न पड़े। यहां दिए गए पौधे इसके लिए सर्वोत्तम हैं।

गेंदा (Marigold)

गेंदे का पौधा गर्मियों में आसानी से लग जाता है। इसके खिले हुए फूल भी आपको बहुत पसंद आएंगे। गेंदे के पीले फूल बगीचे को एक अलग ऊर्जा और सुंदरता से भर देते हैं।

Marigold
Source: Google

विन्का (Vinca)

इस पौधे की मूल प्रजाति में हल्के बैंगनी और सफेद फूल होते हैं। इसकी उच्च नस्ल की किस्म में कई रंग-बिरंगे फूल होते हैं। यह पौधा आपको गर्मियों में जरूर लगाना चाहिए

Vinca
Source: Google

चांदनी (Pinwheel flower)

गर्मी के मौसम में यह झाड़ीनुमा पौधा कई छोटे-छोटे फूलों से भर जाता है। जमीन पर इसकी ऊंचाई 5 फीट तक होती है, कम ऊंचाई वाले उच्च नस्ल के पौधे गमलों के लिए आसानी से मिल जाते हैं।

chandni flower
Source: Google

बोगनवेलिया (Bougainvillea)

बोगेनविलिया का पौधा घर में लगाना बहुत आसान है। यह तने से भी आसानी से जुड़ जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह पौधा आपके बगीचे में एक अलग ही रंग भर देता है। इसे कम पानी और तेज धूप की जरूरत होती है।

Bougainvillea
Source: Google

गुड़हल (Hibiscus)

इसकी देसी प्रजाति में लाल रंग के छोटे-बड़े आकार वाले फूल खिलते हैं। साल भर इसका पौधा हरा-भरा रहता है पर गर्मियों में यह ज्यादा फूल देता है। इसकी हाई ब्रीड वैराइटी में कई रंगों के सिंगल और डबल लेयर वाले फूल होते हैं।

hibiscus flower plant
Source: Plant

अडेनियम (Desert roses)

रंग-बिरंगे फूलों की तरह इसका तना भी बहुत सुंदर होता है। इसे रोज ऑफ डेजर्ट भी कहा जाता है। इस पौधे को तेज धूप और कम पानी की जरूरत होती है, वरना इसकी जड़े गल जाती हैं।

Desert roses
Source: Google

चंपा (Plumeria)

इसमें सफेद, पीले, क्रीम और गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं। इसमें अप्रैल से नवंबर तक फूल आते हैं। इसे जमीन पर या बड़े गमले में लगाया जा सकता है। इसकी बोनसाई भी बहुत खूबसूरत लगती है।

Plumeria
Source: Google

चमेली (Jasmine)

चमेली के फूल का पौधा घर पर लगाना आसान है और इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। चमेली का पौधा अपनी बेहतरीन खुशबू और सफेद आकर्षक रंग के कारण गर्मियों के लिए सर्वोत्तम है।

Jasmine
Source: Google

और पढ़ें: घर के अंदर रसीले पौधों का रखरखाव कैसे करें, यहां पढ़ें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here