आज के समय में लोग जवान दिखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं और इन सभी ट्रीटमेंट पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो जवान दिखने के लिए नहीं बल्कि जानवरों जैसा दिखने के लिए अपने शरीर के ट्रांसफॉर्मेशन में लाखों रुपये खर्च करता है। हम बात कर रहे हैं जापान के रहने वाले टोको की। कुछ महीने पहले टोको इसलिए चर्चा में था क्योंकि वह इंसान से कुत्ता बन गया था। दरअसल, जापान के टोको का मानना था कि भले ही वह एक इंसान है, लेकिन उसके अंदर एक कुत्ते की आत्मा है। यानी उसे कुत्ते की तरह रहना पसंद है। इसके लिए उसने कई लाख रुपये खर्च कर न सिर्फ बॉर्डर कुली नस्ल के कुत्ते की पोशाक बनवाई, बल्कि उसे पहनकर कुत्ते जैसी जिंदगी भी जीने लगा। हालांकि, अब खबर आ रही है कि यह शख्स कुत्ता बनकर संतुष्ट नहीं है और वह अब एक और जानवर बनाना चाहता है।
और पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘डीजल पराठा’, विवाद के बाद होटल मालिक और फूड ब्लॉगर को मांगनी पड़ी माफी
कुत्ता बनने में कितना खर्च हुआ था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोको ने कुत्ता बनने के लिए करीब 12,500 पाउंड खर्च किए थे। भारतीय रुपए में यह 13 लाख रुपए है। टोको ने अपनी पोशाक जापानी कंपनी जपेट से डिजाइन करवाई थी। आपको बता दें, जैपेट फिल्मों के लिए मूर्तियां और मॉडल तैयार करता है। जब टोको ने यह कदम उठाया तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसके अलावा उन पर कई मीम्स भी बने। हालांकि, बाद में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें लाखों-करोड़ों व्यूज मिले।
टोको ने अपने YouTube चैनल ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ पर उन्होंने कहा कि वह जानवर बनने और कुत्ते के रूप में बाहर घूमने के अपने बचपन के सपने को पूरा करना चाहते है। टोको का पसंदीदा नस्ल का कुत्ता कोली है और इसलिए वह कुत्ते में बदल गए। उनकी ऐसी कई वीडियो है जिसमें कुत्तों की तरह टहलते, खाना खाते और नई तरकीबें सीखते हुए नजर आते है।
अब कौन सा जानवर बनना चाहता है टोको?
जापान के लोकल न्यूजपेपर वानकोल ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टोको अब कुत्ते की जगह कोई और जानवर बनना चाहते हैं। टोको ने इस न्यूजपेपर से कहा कि चार ऐसे जानवर हैं जिनका वेश वो धारण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे चार जानवर हैं जिन्हें वह अपने ऊपर आजमाना चाहता है, लेकिन उनमें से दो संभव नहीं हो सकते हैं। वानकोल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘कुत्तों और मनुष्यों की हड्डियों की संरचना अलग-अलग होती है और उनके पैरों और हाथों को मोड़ने का तरीका भी अलग-अलग होता है, इसलिए कुत्तों जैसी हरकतें करना बहुत मुश्किल होता है।’
टोको ने आगे कहा कि ‘मैं वर्तमान में अपने अंगों को कुत्तों की तरह बनाने के तरीकों पर रिसर्च कर रहा हूं। साथ ही, जब वे गंदे हो जाते हैं, तो उनके फर पर गंदगी जम जाती है, इसलिए हर बार इसे साफ करने में बहुत मेहनत लगती है। बेशक, मैं एक और जानवर भी बनना चाहूंगा। मैं वास्तविक रूप से एक और कुत्ता, एक पांडा या एक भालू बन सकता हूं। एक लोमड़ी या एक बिल्ली भी अच्छी होगी, लेकिन वे मनुष्यों के लिए बहुत छोटी हैं। मैं किसी दिन एक और जानवर बनने का अपना सपना पूरा करना चाहूंगा।’
और पढ़ें: शरीर के हर हिस्से में जान फूंक देती है भीगी हुई अंजीर, खाने से मिलते हैं ये 10 फायदे