आजकल ऑनलाइन जमाना है, इस जमाने में आपको नौकरी और जीवनसाथी की तलाश ऑनलाइन ही करनी पड़ती है। ऐसे में आपके लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन चैटिंग करते हुए लड़की को कैसे इम्प्रेस किया जाए, ताकि लड़की आपको अपने सपनों का हीरो समझे न कि रोडसाइड रोमियो। आइए जानते हैं लड़की को इम्प्रेस करने की कुछ टिप्स के बारे में।
और पढ़ें: लड़कियों को अमीर मर्दों को फंसाने के टिप्स देती है ये चीनी लव गुरु, सालाना कमा रही है 163 करोड़
खुलकर करें बातचीत
अगर आपको कोई लड़की पसंद है तो आपको उससे खुलकर बात करनी चाहिए। चैटिंग के दौरान आपको सिर्फ हां या ना में जवाब नहीं देना चाहिए। किसी भी विषय पर खुलकर बात करने से आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से जान पाएंगे। साथ ही डेटिंग के शुरुआती दौर में लड़की से बात करते समय ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करने की कोशिश न करें। और उसकी जिंदगी में ज्यादा दखल देने से बात बिगड़ भी सकती है।
लाइफ गोल्स के बारे में जानें
अगर आप एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। आप चैट पर भी वो सारी बातें कर सकते हैं जो आप आमने-सामने बैठकर करते हैं। आपको चैट पर लड़की से उसके लाइफ गोल्स के बारे में पूछना चाहिए। ऐसे सवाल ज़्यादातर लड़कियों को काफ़ी प्रभावित करते हैं।
ऑडियो-वीडियो मैसेज करें
अगर आपको लगता है कि चैट पर कही गई आपकी किसी बात से लड़की को कुछ गलतफहमी हो सकती है, तो आप ऑडियो या वीडियो मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी ऐसी कोशिशों को देखकर लड़की भी इम्प्रेस हो सकती है।
मजेदार टोपिक्स पर बात करें
किसी लड़की से बात करते समय आप उससे उसके पसंदीदा टीवी शो या किसी मजेदार मनोरंजक विषय पर बात कर सकते हैं जो उसे उत्साहित करेगा। अगर उसे घूमना पसंद है, तो सिर्फ़ उन सभी जगहों के बारे में बात न करें आपने ट्रैवल किया हो। लड़की को अपने ट्रिप अनुभव के बारे में जरूर बताए।
बहुत ज्यादा घमंड न करें
चैट की शुरुआत में ज़्यादातर पुरुष जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वो है अपने बारे में झूठ बोलना ताकि पहला इंप्रेशन बढ़िया रहे। ये छोटा सा झूठ आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है और आगे चलकर परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए ईमानदारी का रास्ता चुनें। अगर बात आगे बढ़नी है, तो आपका सच भी आगे बढ़ेगा और आपका रिश्ता बिना कुछ किए भी खिल उठेगा।