ज्यादातर लोग बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अनजान रहते हैं और अपना पैसा इधर-उधर निवेश करने लगते हैं। और जब पैसों पर सही ब्याज नहीं मिलता तो परेशानियां होने लगते हैं। लेकिन, अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने बचत खाते ( Saving Account) में रखे पैसे पर ब्याज भी कमा सकते हैं। जी हां, दरअसल बैंक हमें ऑटो स्वीप सुविधा (Auto Sweep Service) देता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऑटो स्वीप सेवा के माध्यम से आप अपने खाते पर तीन गुना तक अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह लाभ पाने के लिए आपको बस बैंक में जाना होगा और इस सेवा को एक्टिवेट कराना होगा।
और पढ़ें:दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, इस नंबर पर है ‘भारत’….
क्या है ऑटो स्वीप सर्विस
ऑटो स्वीप सर्विस एक ऐसी फेसिलिटी है, जो ग्राहकों को सरप्लस फंड पर ज्यादा ब्याज पाने में मददगार होती है। अगर आप इसे इनेबल करते हैं तो आपके सेविंग अकाउंट में जमा रकम एक तय सीमा से ज्यादा होने या सरप्लस फंड होने की स्थिति में यह अपने आप उसे फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में ट्रांसफर कर देता है। ऐसे में आपको बचत खाते पर ब्याज की जगह बैंक एफडी पर ब्याज दर का लाभ मिलता है।
ये सर्विस ऐसे काम करती है
बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली इन लाभकारी सर्विस को सरल भाषा में समझें तो यदि आपने अपने बचत खाते पर ऑटो स्वीप सेवा इनेबल कर रखी है तो आप इस सेवा से खोले गए खाते पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, जब आपके बचत या चालू खाते में जमा रकम स्वीप सीमा को पार कर जाती है तो ऑटो स्वीप सुविधा सक्रिय हो जाती है। इसके काम करने के तरीके पर नजर डालें तो आपको अपने खाते में एक सीमा तय करनी होती है और उसके बाद आपकी जमा राशि सीधे एफडी में बदल जाती है।
उदाहरण से समझें
मान लीजिए आपने ऑटो स्वीप सुविधा के साथ एक बचत खाता खोला है। अब आपको एक सीमा तय करनी होगी कि आपके पैसे को कितनी रकम के बाद एफडी में बदला जाना चाहिए। मान लीजिए कि आपने सीमा 20,000 रुपये निर्धारित की और खाते में 40,000 रुपये जमा किए। यानी 20,000 रुपये की अतिरिक्त रकम है जो एफडी में बदल जाएगी। इस रकम पर आपको एफडी का ब्याज और 20,000 रुपये पर बचत खाते का ब्याज मिलेगा।
जबकि ऑटो स्वीप सर्विस में आपको मैन्युअली एफडी में पैसे ट्रांसफर करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि यह एक ऑटोमैटिक प्रक्रिया है।
और पढ़ें: सपने में पैसों का लेन-देन शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र