जुलाई का महीना कार खरीदने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रुकिए और हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। दरअसल जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में Nissan X-Trail SUV लॉन्च करने जा रही है। निसान की ये एसयूवी इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस एसयूवी के बारे में नई जानकारी देते हुए एक टीजर जारी किया है। जिसमें कार के इंटीरियर और फीचर्स के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास होने वाला है।
और पढ़ें: नई बाइक खरीदने से पहले चेक कर लें बाइक सस्पेंशन वरना लंबी राइड पर जाने का मजा हो जाएगा खराब
निसान एक्ल-ट्रेल के तीन रंग
रिपोर्ट्स की मानें तो निसान एक्स-ट्रेल को भारत में डायमंड ब्लैक, शैंपेन सिल्वर और सॉलिड व्हाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा। इन कलर्स को एक्स-ट्रेल को प्रीमियम पेशकश के तौर पर पेश करने के लिए चुना गया है। एक्स-ट्रेल के इस फोर्थ-जेनरेशन के मॉडल से पहले सेकंड जेनरेशन का मॉडल भी भारत में बिक्री के लिए लाया जा चुका है।
निसान एक्ल-ट्रेल ने लॉंच किया टीजर
निसान इंडिया ने एक्ल-ट्रेल के ऑफिशियल टीजर को हाल ही में लॉन्च किया है। इस टीजर में गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। इस निसान एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी मिल सकता है। निसान एक्सेल-ट्रेल फिलहाल भारत में 5-सीटर और 7-सीटर मॉडल में उपलब्ध है। वहीं, चौथी पीढ़ी का मॉडल सिर्फ 7-सीटर लेआउट के साथ आ रहा है।
1.1 million exports & counting! Our ‘Make in India, Make for the World’ philosophy is a global success!
Big thanks to our team & customers for this milestone. Our #NissanMagnite is loved in 15 markets worldwide! #ExportMilestone #MakeInIndia #MakeForTheWorld pic.twitter.com/xCN2DADHHr— Nissan India (@Nissan_India) July 8, 2024
टीजर में दिखाई दिए ये फीचर्स
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड पावर्ड फ्रंट सीट्स, 10-स्पीकर प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, HUD डिस्प्ले, ADAS, 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इस एसयूवी की लंबाई 4.6 मीटर से ज्यादा है। इसका व्हीलबेस साइज 2,705 mm होगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़ी ग्रिल के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, 19-इंच अलॉय व्हील्स और इंटीग्रेटेड स्पॉयलर और डिफ्यूजर के साथ LED टेललाइट्स दी गई हैं।
Coming soon. The globally renowned SUV. Keep watching this space for more updates.#NissanIndia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/1Vp0SX7CD3
— Nissan India (@Nissan_India) July 11, 2024
कब होगा लॉंच और क्या है कीमत?
निसान की यह एसयूवी इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने अभी निसान एक्सल-ट्रेल के इस चौथे जेनरेशन मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह कार 40 से 45 लाख रुपये के बीच में आएगी।
Nissan और Renault मिलकर बनाया है
यह SUV Renault-Nissan के CMF-C प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड है। जिसे निसान और रेनॉल्ट ने मिलकर विकसित किया है। भारत में लॉन्च होने वाली एक्स-ट्रेल में सिंगल इंजन का विकल्प हो सकता है।
और पढ़ें: जुलाई 2024 में खरीदे ये 10 पेट्रोल एसयूवी, माइलेज में है बिंदास और प्राइस भी है झकास