2023 खत्म होने के साथ ही साल 2024 आरंभ होगा. नए साल के नयी शुरुआत पर लोग नए साल को यादगार और खुशी के साथ वेलकम करते हैं. वहीं इस वजह से लोग 31 दिसंबर की रात को जश्न मानते हैं और 12 बजे नए साल का स्वागत करते हैं. इसी के साथ कई लोग ऐसे भी है जो नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बनाते हैं ताकि ये पल यादगार रहे. वहीँ अगर आप नए साल का मौके पर कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्ही 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- ट्रैैवल मनाली ट्रिप के दौरान इन जगहों पर भी घूमने का बना सकते हैं प्लान.
उदयपुर (Udaipur)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजस्थान के शहर उदयपुर का है. उदयपुर नए साल का जश्न मनाने के लिए बेहद ही खूबसुरत जगह है. यहाँ पर 31 दिसंबर को बड़े मेले का आयोजन किया जाता है जहाँ पर हर कोई जा सकता है. वहीं उदयपुर सिटी में आप किले और महल का दौरा कर सकते हैं जहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है साथ ही रात को किले की दीवारों पर लाइट एंड साउंड शो भी देख सकते हैं.
गोवा (Goa)
इसी के साथ इस लिस्ट में दूसरा नाम गोवा का है. गोवा की नाइट लाइफ और पार्टीज फेमस है और यहाँ पर हर मौसम में भुत लोग घूमने आते हैं. इसी के साथ यहाँ पर नए साल में कई सारे आयोजन किया जाते हैं. जिनमे हिस्सा लेकर आप नए साल को यादगार बना सकते हैं.
गोकर्ण (Gokarna)
लिस्ट में अगला नाम कर्नाटक का गोकर्ण का है. यहाँ पर भी नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया जाता है. वहीँ जो लोग नेचर लवर्स हैं उन लोगों को ये जगह बहुत ही पसंद आती है. यहाँ पर आप आरामदायक पार्टी और साइट् को इंजॉय कर सकते हैं जो आपके नए साल को बयादगार बनाएगा.
शिमला (Shimla)
वहीँ लिस्ट में हिमाचल के मनाली का नाम शामिल है, ये दोनों जगह नए साल के मौके पर घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. आप शिमला शहर में घूम सकते हैं जो कि ब्रिटिश दौर के वास्तुकला को दर्शाता है. वहीं मनाली में स्कीइंग और ट्रेकिंग का आनंद उठाया जा सकता है. जो आपके नए को यादगार बनाएगा.
मनाली (Manali)
इसी के साथ हिमाचल का मनाली भी नए साल सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है. यहाँ पर कई जगहों पर घूम सकते हैं साथ ही सुंदर पहाड़ियों के बीच ये जगह आपके नए साल को यादगार बनाने के लिए बेस्ट हैं. यहाँ पर कई सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.