इस साल हम भारतीय आजादी की 78वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। इस त्यौहार में भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें देसी ब्रैंड के साथ-साथ विदेशी ब्रैंड भी शामिल हैं। इस बीच एक कंपनी की बाइक की खूब चर्चा हो रही है, जो है ब्रिटिश ब्रैंड BSA Motorcycles। साल 2021 में इस कंपनी ने Jawa, Yezdi के साथ BSA Motorcycles को फिर से लॉन्च किया तो भारतीयों की मुराद पूरी हुई और अब 3 साल बाद BSA की आइकॉनिक मोटरसाइकिल Gold Star 650 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस बाइक को क्लासिकल लुक और दमदार इंजन के साथ पेश करेगी। नई BSA Gold Star 650 बाइक Royal Enfield Interceptor 650 को कड़ी टक्कर देगी। 650 सेगमेंट में फिलहाल Royal Enfield का दबदबा है, लेकिन अब BSA Motorcycles भी इसमें शामिल होने जा रही है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में और जानकारी।
BSA Gold Star 650 के फीचर्स और परफॉर्मेंस
नई गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल में कई एडवांस फीचर्स हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट, स्लिपर क्लच और ट्विन पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यह बाइक विंटेज एस्थेटिक को कंटेम्पररी विशेषताओं के साथ जोड़ेगी। इसके अलावा लॉन्च होने पर इस बाइक में दमदार इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 652 सीसी का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन है, जिसका पीक टॉर्क 55 एनएम और अधिकतम आउटपुट 45 एचपी है। इसके लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।
BSA Gold Star 650 का डिज़ाइन
खबरों की मानें तो नई BSA गोल्ड स्टार 650 बाइक को रेट्रो डिजाइन में तैयार किया गया है। इसमें मेटल टैंक, गोल हैलोजन हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल पीस सीट और कर्व्ड फेंडर दिया गया है। कुल मिलाकर बाइक का लुक ब्रिटिश स्टाइल में तैयार किया गया है।
BSA Gold Star 650 सस्पेंशन और ब्रेकिंग
गोल्डस्टार 650 में पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन सिस्टम और आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं, जो बेहतर राइडिंग के लिए हैं। इसके हैंडलबार दोनों तरफ डिस्क ब्रेक से लैस हैं। इसके टायर पीछे की तरफ 17 इंच और आगे की तरफ 18 इंच के हैं।
BSA Gold Star 650 की कीमत
एक्स-शोरूम में नई बीएसए गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये होगी। भारतीय बाजार में इसका प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल है। नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल की घरेलू बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है। इसका 648 सीसी इंजन 52 एनएम का पीक टॉर्क और 47 पीएस की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है। इसके गियरबॉक्स में छह स्पीड हैं।