MasterChef India Winner: 16 अक्टूबर को ‘मास्टरशेफ इंडिया’ शो शुरू हुआ था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आता था. बीती रात 8 दिसंबर को इस शो का फिनाले हुआ. मास्टरशेफ इंडिया बनने के लिए इस शो में पूरी दुनिया से कंटेस्टेंट आए हुए थे. जिसके बाद आए कंटेस्टेंट में से 24 साल के मोहम्मद आशिक ने जज के सामने अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स दिखा कर इस सीजन की मास्टरशेफ की ट्रोफी हासिल की. इस शो में उनके साथ टॉप 4 में नाम्बी मारक, डॉ रुखसार सईद और सूरज थापा भी थे.
मास्टरशेफ इंडिया जितने वाले मोहम्मद आशिक मैंगलोर के रहने वाले हैं. जहाँ वह मास्टरशेफ इंडिया में आने से पहले आपनी जूस की दुकान चलाते थे. बता दें कि मोहम्मद आशिक को मास्टरशेफ इंडिया जितने के बाद ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये भी मिले.
और पढ़ें : सेकंड हैंड कार खरीदन से पहले चेक करें ये सभी डॉक्यूमेंट्स
पिछले सीजन भी आए थे
बता दें कि आशिक पिछले सीजन में भी मास्टरइंडिया में आए थे. लेकिन उस समय वह फेल हो गए थे. लेकिन मास्टरशेफ इंडिया के इस सीजन को जीत कर उन्होंने अपना मास्टरशेफ बनने का सपना पूरा कर लिया. इस सीजन में इनका सफ़र काफी मुश्किल रहा है. पहली ही वीक में आशिक नोमिनेट हो गए थे. लेकिन आपनी कुकिंग स्किल्स के कारण बीती रात इन्होने मास्टरशेफ की ट्राफी हासिल करली. हर शेफ का सपना होता है इस शो में आना और जीत हासिल करना. हमारे देश में कुकिंग के लिए यह शो सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.
आशिक खिलाफ जीतने के बाद बोले
मास्टरशेफ इंडिया के इस सीजन में शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा जज थे. जिनके सामने मोहम्मद आशिक मास्टरशेफ इंडिया का ख़िताब अपने नाम करके कहा कि “‘मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी जीतने तक, हर पल एक सबक था। अब इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इस खिताब को जीतना अवास्तविक लगता है’.
इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘पिछले सीजन में मामूली अंतर से चुकने के बाद मजबूत दृढ़ संकल्प के साथ वापस आना बहुत कठिन था, लेकिन मैंने खुद को पूरी तरह से इसके लिए समर्पित कर दिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उस हर सपने देखने वाले के लिए है, जो अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई बाधाओं का सामना करते हैं’.
और पढ़ें : ये हैं दुनिया की 10 महँगी कारें, एक की क़ीमत 25 मिलियन के पार