दशहरा के बाद से ही पुरे भारत में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो जाती हैं. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाई जायेंगी. इस बार यह तिथि 1 नवम्बर को पड़ रही है. दिवाली का त्योहार दीपों और रंगों का त्योहार माना जाता है. चारो और दिवाली की रौनक देखने को मिलती है. रंगो का त्योहार इसलिए क्योंकि दिवाली पर घर को सजाने के लिए रंगोली बनाना एक परंपरा है. लोग अपने घर आंगन में रंगोली बनाते है. ये रंगोली इस रोशनी के त्योहार में चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन अगर आप भी रंगोली डिजाईन को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए इस लेख में हम आपको दिवाली पर रंगोली बनाने के आसान और खूबसूरत डिज़ाइनों के बारे में बताते हैं.
क्यों बनाते हैं रंगोली?
क्या आप ने कभी सोचा है कि आखिर क्यों कोई शुभ अवसर पर रंगोली बनाई जाती है. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रंगोली क्यों बनाते हैं? दरअसल हिंदू धर्म के अनुसार रंगोली देवी देवताओं को प्रसन्न करने और उनका खास स्वागत करने लिए बनाई जाती है. दिवाली पर रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. माना जाता है कि जिस घर में अच्छी सफाई और रंगोली बनी होती है वहां पर मां लक्ष्मी जरूर आती हैं. वही कुछ लोग फूलो की रंगोली बनते है तो कुछ लोग रंगो की रंगोली बनाते है. ऐसे में आपको भी अपने घर में रंगोली जरुर बनानी चाहिए.
also read: दिवाली पर दें ऐसे तोहफे कि सब बोलें “वाह क्या खूब”.
रंगोली लेटेस्ट डिज़ाइन
फूलों की रंगोली – फूलों से बनी रंगोली शुभता का प्रतीक होती है. इसे बनाने के लिए सूखे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. वाइब्रेंट कलर्स जैसे पीले, लाल और नीले कलर को मिक्स को करके सुंदर डिज़ाइन बना सकती है.
जालीदार रंगोली – ये जालीदार रंगोली एक आधुनिक और आकर्षक विकल्प है. इसे बनाने के लिए, पहले बुनाई की तरह जालीदार पैटर्न बनाएं. फिर, इसमें विभिन्न रंग भरें और अंत में सफेद रंग से आउटलाइन करें.
मोरपंख स्टाइल में रंगोली – इस दीपावली आप मोरपंख स्टाइल में रंगोली बना सकते हैं. ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. जिसके बीच में दिया सजाकर रखा जाता है.
गोल आकार की रंगोली – अगर आप भी इस दिवाली अपने घर में रंगोली बनाने का सोच रहे है तो आप गोल डिज़ाइन कि रंगोली बना सकते है. गोल आकार की रंगोली देखने में जितनी सुंदर लगती है, उतना ही इसको बनाना भी आसान हैं.
गेंदा के फूल की रंगोली – गेंदा के फूलों की रंगोली बनान सबसे आसान और सरल तरीका है, सिर्फ गेंदा के फूलों की माला से भी आप रंगोली बना सकती हैं. इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगेंगे और फर्श भी गंदा नहीं होगा.
also read: Diwali 2024 Date: दिवाली कब है, 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? यहां से दूर कीजिए तिथि का कंफ्यूजन.