भारत में सुपरबाइक्स का कितना क्रेज है ये बताने की जरूरत नहीं है। हर बच्चा सुपरबाइक्स का दीवाना है, इतना ही नहीं इसी क्रेज की वजह से पिछले कुछ समय में भारत के सुपरबाइक मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। देश में बड़ी संख्या में लोग सुपर बाइक्स की सवारी करना पसंद करते हैं। SIAM की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री ज्यादा रही है। भारत में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद, बेंगलुरु समेत बड़े शहरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी सुपरबाइक्स देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में अचानक से सुपरबाइक्स का चलन कैसे चल पड़ा है और क्या वजह है जिसके चलते आज के युवा इतनी महंगी बाइक्स खरीदने को तैयार हैं। तो चलिए आपको भारत में सुपरबाइक्स की लोकप्रियता की कुछ खास वजहों के बारे में बताते हैं। साथ ही जानते हैं कि भारत में किन कंपनियों की सुपरबाइक्स पॉपुलर हैं।
सोसाइटी में स्टेटस बढ़ाता है
सुपरबाइक को अक्सर स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है। ये बाइक न केवल पावर और स्पीड का प्रतीक हैं, बल्कि हाई और लग्जरी स्टाइल भी दिखाती हैं। और यह तो सभी जानते हैं कि जब भी हम किसी व्यक्ति को सुपरबाइक चलाते हुए देखते हैं, तो हमारे दिमाग में उसके लिए एक अलग आकर्षक छवि बन जाती है। वहीं जब आप सुपरबाइक चला रहे होते हैं और लोग आपको घूर रहे होते हैं तो आपकी पर्सनैलिटी अलग होती है। साथ ही बाइक लवर्स अलग-अलग ब्रांड और मॉडल की ओर आकर्षित होते हैं।
सुपरबाइक्स राइड करने का थ्रिल अनुभव
सुपरबाइक चलाने का अनुभव अपने आप में अद्भुत है। ये बाइक्स कमाल की स्पीड और बेहतरीन हैंडलिंग देती हैं, जो राइडर को रोमांचकारी अनुभव देती हैं। साथ ही, पिछले कुछ सालों में भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे का एक नेटवर्क बनाया गया है। बेहतर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर ने सुपरबाइक चलाना सुरक्षित और ज़्यादा आरामदायक बना दिया है।
बढ़ती इंकम
भारत में बढ़ती आय ने लोगों को महंगी सुपरबाइक खरीदने में सक्षम बनाया है और यही कारण है कि आपको सड़कों पर डुकाटी, यामाहा, सुजुकी, कावासाकी, हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, ट्रायम्फ, केटीएम और अन्य कंपनियों की महंगी मोटरसाइकिलें देखने को मिलेंगी।
भारत में कौन-सी सुपरबाइक्स पॉपुलर हैं?
भारतीय बाजार में कावासाकी की निंजा और जेड सीरीज सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरबाइक हैं। भारतीय राजमार्गों पर सुजुकी की हायाबुसा और जीएसएक्स-आर मॉडल भी आम तौर पर देखे जाते हैं। भारतीय बाजार में डुकाटी पैनिगेल और मॉन्स्टर सीरीज को हाई-एंड सुपरबाइक माना जाता है। भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की एस 1000 आरआर और के 1600 जीटी को पावरफुल और आरामदायक सुपरबाइक माना जाता है।