हम जब भी अपने करीबियों से मिलने जाते हैं तो उनके लिए तोहफे जरूर लाते हैं। ऐसा करने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है। उपहार में लोग ज्यादातर मिठाई या घर को सजाने के लिए कुछ देते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रकृति से बहुत प्यार होता है और वे आपको प्रकृति से जुड़ी कोई स्मृति चिन्ह उपहार में देते हैं, जैसे की पोधें। ऐसे में अगर कोई आपको पीपल का पेड़ गिफ्ट करता है तो जान लें कि यह आपके लिए शुभ है या अशुभ।
और पढ़ें: अगर आपको सपने में दिखे बाघ तो जानिए यह शुभ है या अशुभ
पीपल का पेड़ शुभ माना जाता है
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पूजनीय माना जाता है और इसे सभी पेड़ों से श्रेष्ठ भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के पेड़ का महत्व बताया गया है। यही कारण है कि पीपल का पेड़ उपहार में देना शुभ माना जाता है। लेकिन, समस्या तब आती है जब आपको समझ नहीं आता कि इस पौधे की देखभाल कैसे करें। हालांकि अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना किसी वास्तु दोष के पीपल के पेड़ की देखभाल कैसे कर सकते हैं।
पीपल के पेड़ की करें देखभाल
वैसे तो, हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई आपको पीपल का पौधा गिफ्ट करता है तो इसे घर में उगाना अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप फिर भी पीपल का पेड़ घर में रखना चाहते हैं तो पहले उसे थोड़ा बड़ा होने दें। इसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर घर से दूर किसी अन्य स्थान पर लगा दें। इससे पेड़ भी बचेगा और ऐसा करने से आपके घर पर वास्तुदोष का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।
पीपल का पेड़ घर में न रखने का कारण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही परिवार के सदस्यों की तरक्की में भी बाधाएं आती हैं। लेकिन अगर आपके किसी करीबी ने आपको घर में पीपल का पेड़ उगाने के लिए दिया है तो रविवार के दिन पहले पीपल के पेड़ की पूजा करें और फिर उसे किसी खुले मैदान में लगा दें। ऐसा करने से कोई वास्तु दोष नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। नेड्रिक न्यूज़ इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।