आजकल आपको हर घर में लड्डू गोपाल मौजूद दिख जाएंगे। ऐसा लगता है मानो लड्डू गोपाल रखना एक ट्रेंड बन गया है। कुछ लोग लड्डू गोपाल को देखा-देखी में घर ले आते हैं तो कुछ लोग श्रद्धा भाव से उनकी सेवा करते हैं। वहीं कुछ लोग लड्डू गोपाल को रखते तो हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि लड्डू गोपाल की सेवा कैसे की जाए और उनको किसका भोग लगाया जाए। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला लड्डू गोपाल को भोग लगा रही थी। जब ये वीडियो लोगों के सामने आया तो इस वीडियो का जमकर विरोध हुआ। दरअसल, इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा था कि महिला लड्डू गोपाल को चिकन ब्रियानी का भोग लगा रही है। जब यह मामला सामने आया तो वृन्दावन के प्रेमानंद महाराज ने भी इसके खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त की।
क्या कहा वृन्दावन के प्रेमानंद महाराज ने
इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसे लोग पाप के भागी बनते हैं। इन लोगों को नर्क का सामना करना पड़ता है। महाराज ने आगे कहा कि भगवान को घर ले आओ और अपनी इच्छा के अनुसार रखो और कहो कि हमारा लड्डू गोपाल हमारा बेटा है, हम उसे चिकन भी खिलाएंगे और अपनी इच्छा के अनुसार रखेंगे। तो ऐसा सोचने वाले लोगों को यह भी याद रखना चाहिए कि अगर वे यहां अपनी मनमर्जी करेंगे तो उन्हें भगवान द्वारा बनाए गए नर्क का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ये लोग सोचते हैं कि इन्हें डांटने वाला कोई नहीं है, इसलिए ये अपनी मर्जी से काम करते हैं, लेकिन ये लोग नहीं जानते कि अगर भगवान अपनी मर्जी से काम करें तो क्या होगा। महाराज जी ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की और लोगों से अपील की कि वे ठाकुर जी के साथ ऐसा व्यवहार न करें।
विडियो की सच्चाई
वहीं आप लोगों को बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाली महिला ने अब खुद सामने आकर इस वीडियो की सच्चाई के बारे में सबको बताया है। वीडियो पोस्ट करने वाली महिला का नाम शंपा चक्रवर्ती है और वह बंगाल की रहने वाली है। शंपा ने कहा कि उन्होंने कोई पाप नहीं किया है और वह लड्डू गोपाल को रखने की पूरी प्रक्रिया समझती हैं। शंपा ने आगे कहा कि उन्होंने उस दिन लड्डू गोपाल को ब्रियानी जरूर खिलाई थी लेकिन वह पूरी तरह से शाकाहारी थी। उस बिरयानी में मांस नहीं था, सिर्फ आलू और पनीर था। उनके मुताबिक, कुछ लोगों ने बिना सच्चाई जाने उनके वीडियो पर गलत कमेंट करना शुरू कर दिया और बिना सच्चाई जाने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। जब मामला हाथ से निकल गया तो उन्हें सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी।
और पढ़ें: Guru of Premanand ji Maharaj: जानिए मोहित मराल जी के बारे में सबकुछ