सालाना टैक्स सीजन नजदीक है। इस साल 31 मार्च 2024 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। लेकिन, कई बार लोग आय से जुड़ी जरूरी जानकारी जुटाते समय या फॉर्म भरते समय जानकारी के अभाव में गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए, आज हम आपके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया से लेकर आयकर रिटर्न की डेडलाइन तारीख तक की सभी जरूरी जानकारियां लेकर आए हैं।
और पढ़ें: देश में आज से IPC, CrPC की जगह लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून, जानिए क्या है खास बदलाव
अगर डेडलाइन मिस हो गई तो क्या होगा?
अगर आप गलती से 31 जुलाई की डेडलाइन से चूक जाते हैं तो आप साल के अंत यानी 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। हालांकि, इस पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में देरी पर जुर्माना आपकी आय के हिसाब से तय होता है। वहीं फाइलिंग पर देरी की अवधि के आधार पर आपको 1,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच जुर्माना देना पड़ सकता है।
इन स्थितियों में आयकर विभाग लगा सकता है जुर्माना
अगर आप जानकारी के अभाव में या टैक्स बचाने या चोरी करने के लिए गलत रिटर्न दाखिल करते हैं या जानबूझकर कम रिपोर्ट करते हैं, तो पकड़े जाने पर आयकर विभाग आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। ऐसे मामले में विभाग द्वारा बकाया टैक्स राशि का 100% से 300% तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
ऐसे करें ITR फाइल
- आयकर विभाग की आधिकारिक साइट https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर जाएँ।
- आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद एक पेज खुलेगा, जहाँ आप ई-फाइल पर क्लिक करें। इसके बाद फाइल इनकम टैक्स रिटर्न ऑप्शन पर क्लिक करें।
- असेसमेंट ईयर 2023-24 चुनें और जारी रखें।
- यहां आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प मिलेगा, आपको ऑनलाइन चुनना है और ‘पर्सनल’ विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब ITR-1 या ITR-4 में से अपने लिए उपयुक्त फॉर्म चुनें और Continue पर क्लिक करें
- अगर आप सैलरीड हैं तो ITR-1 चुनें। इसके बाद फॉर्म आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो जाएगा।
- फिर ‘Filling Type’ पर जाएं और 139(1)- Original Return चुनें।
- इसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किया गया फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारी भरें और सेव करते रहें।
- बैंक डिटेल्स को बहुत सावधानी से भरें। अगर आप ऊपर OFFLINE मोड सेलेक्ट करते हैं तो डाउनलोड फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको Attach File का विकल्प दिखेगा, जहां आपको अपना फॉर्म अटैच करना है
- फाइल अटैच करने के बाद साइट फाइल को वैलिडेट करेगी और वैलिडेट होने के बाद “Proceed To Verification” पर क्लिक करें। इस तरह आप ITR फाइल कर सकते हैं।