भारतीय दंड संहिता (IPC) हमारे देश का एक बहुत ही मजबूत हिस्सा है। इस वजह से देश में कानून को महत्व दिया जाता है और लोग देश के कानून का सम्मान भी करते हैं। देश में होने वाले अपराधों की व्याख्या और सजा का प्रावधान सब कुछ भारतीय दंड संहिता में वर्णित है। फिर भी IPC में कई धाराएं ऐसी हैं जिनके बारे में आम जनता को जानकारी नहीं है। इसलिए हम आपके लिए हर रोज एक नई धारा का विवरण लेकर आते हैं ताकि आप अपने कानून के बारे में और अधिक जागरूक हो सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए आईपीसी की धारा 445 लेकर आए हैं जिसमें हाउस ब्रेकिंग शब्द को लेकर बात की गई है।
और पढ़ें: जानिए IPC की धारा 15 के बारे में जिसे 1937 में खत्म कर दिया गया था
भारतीय दंड संहिता की धारा 445 का विवरण
IPC की धारा 445 के अनुसार, घर तोड़ने का अपराध तब होता है जब कोई व्यक्ति निम्नलिखित 6 तरीकों में से किसी एक तरीके से घर में अतिक्रमण करता है या घर के किसी हिस्से में प्रवेश करता है या यदि उस पर घर या उसके किसी हिस्से में अपराध करने का आरोप लगाया जाता है। उस घर के किसी भी हिस्से से निम्नलिखित 6 तरीकों में से किसी एक तरीके से बाहर निकलता है, अर्थात्:
- यदि वह उस मार्ग से प्रवेश करता है या बाहर निकलता है जिसे उसने स्वयं या गृह-अतिचार के किसी दुष्प्रेरक ने गृह-अतिचार करने के उद्देश्य से बनाया है,
- यदि उसके या अपराध के दुष्प्रेरक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से मानव प्रवेश के लिए इरादा नहीं है, या किसी भी तरह से वह किसी दीवार या इमारत पर सीढ़ी से चढ़कर या अन्यथा प्रवेश करता है या बाहर निकलता है,
- यदि वह किसी ऐसे मार्ग से प्रवेश करता है या बाहर निकलता है जिसे उसने या गृह-अतिचार के किसी दुष्प्रेरक ने किसी भी माध्यम से गृह-अतिचार करने के उद्देश्य से खोला है, जिसके द्वारा मार्ग का खुलना एक ऐसा मामला है जो घर का कब्जाकर्ता था का इरादा नहीं है,
- यदि गृह-अतिचार करने के लिए, या गृह-अतिचार के बाद घर छोड़ने के लिए, कोई ताला खोलकर घर में प्रवेश करता है या बाहर निकलता है।
- यदि वह आपराधिक बल का प्रयोग करके या किसी व्यक्ति पर हमला या हमले की धमकी देकर प्रवेश या प्रस्थान करता है,
- यदि वह किसी ऐसे मार्ग से प्रवेश करता है या बाहर निकलता है जिसे वह जानता है कि ऐसे प्रवेश या प्रस्थान को रोकने के लिए उसे बंद कर दिया गया है और उसे स्वयं या गृह-अतिचार के दुष्प्रेरक द्वारा खोला जाना है।
और पढ़ें: जानें IPC की धारा 12 में लिखी ये अहम बातें, जनता शब्द को लेकर कही गयी है ये बात