Yamaha RX100: इन 5 खासियतों की वजह से दुनिया आज भी इस बाइक की दीवानी, बॉलीवुड भी थी इस बाइक की फैन

0
11
Know india popular bike Yamaha RX100 special features
Source: Google

Yamaha RX100 न सिर्फ भारत में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक रही है बल्कि नब्बे के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में भी इसका खूब इस्तेमाल हुआ। इतना ही नहीं स्क्रीन पर कोई भी बाइक क्यों न हो, बैकग्राउंड में आने वाली आवाज यामाहा आरएक्स 100 की ही होती थी। यही वजह है कि लोगों के बीच ये बाइक भी पॉपुलर हुई। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस बाइक की दीवानी थी। लेकिन अब इस बाइक की बिक्री बंद हुए सालों हो गए हैं, लेकिन लोगों के बीच इसका क्रेज अब तक कम नहीं हुआ है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बाइक में ऐसा क्या खास है कि लोग आज भी इस बाइक के दीवाने हैं, तो आइए आज हम आपको यामाहा आरएक्स100 की लोकप्रियता के पीछे की 5 सबसे खास वजहों के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: भारत में बनी इन कारों की विदेशों में भी है डिमांड, इस कंपनी की कार है नंबर वन पर 

माइलेज

RX100 एक बेहद किफायती मोटरसाइकिल थी। इस बाइक से एक लीटर में 45-50 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती थी। यह बाइक एक सस्ता विकल्प हुआ करती थी, खासकर उस दौर में जब पेट्रोल की कीमतें बेहद कम थीं।

डिजाइन

RX100 का लुक वाकई आकर्षक है। यह अपनी लंबी सीट, छोटे टैंक और पतली बॉडी की वजह से दूसरी मोटरसाइकिलों से अलग दिखती है। इस बाइक को चलाना काफी आसान था और इसका लुक काफी आकर्षक और स्पोर्टी था।

Know india popular bike Yamaha RX100 special features
Source: Google

पावरफुल इंजन

RX100 में 98cc का 2-स्ट्रोक इंजन था। बाइक में एक अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली इंजन था जो इसे रॉकेट की तरह गति देता था। युवा लोग अभी भी इसकी अविश्वसनीय गति के कारण अन्य बाइकों की तुलना में इस बाइक को पसंद करते हैं।

मेंटेनेंस भी कम

यामाहा RX100 का रखरखाव भी कम है। इसके पार्ट्स आसानी से उपलब्ध थे और इसकी सर्विसिंग लागत भी कम थी। इसी वजह से भी ये बाइक काफी पसंद की जाती है।

Know india popular bike Yamaha RX100 special features
Source: Google

स्टेटस सिंबल दर्शाती थी

RX100 एक साधारण बाइक से विकसित होकर अपने मालिकों के लिए स्टेटस सिंबल बन गई। लोग उस समय RX100 के पीछे पागलों की तरह भागते थे। फिर भी, जैसे-जैसे समय बीतता गया, भारत के प्रदूषण नियम सख्त होते गए, RX100 का 2-स्ट्रोक इंजन उनका पालन करने में असमर्थ हो गया। इसके बाद, यामाहा ने भारत में अपने नए मॉडलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए RX100 का उत्पादन बंद कर दिया।

और पढ़ें: भारत में क्यों है हैचबैक कारों का दबदबा? जानिए इस कार को खरीदने के 5 बड़े फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here