पिछले काफी समय से युवाओं के बीच बाइक्स को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर युवा बाइक का दीवाना है। ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन टॉप 10 बाइक्स के बारे में बताएंगे जो भारत में सबसे ज्यादा बिकी हैं। इनमें हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के साथ-साथ टीवीएस, बजाज, सुजुकी, यामाहा और रॉयल एनफील्ड समेत अन्य कंपनियों ने खूब मोटरसाइकिलें बेची हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी मोटरसाइकिलें हैं जो टॉप 10 बेस्ट सेलिंग लिस्ट में रहीं, तो आइए हम आपको आगे विस्तार से बताते हैं।
और पढ़ें: भारत की टॉप 10 SUV, कीमत इतनी सस्ती कि खरीदने का मन कर जाएगा
हीरो स्प्लेंडर बाइक (Hero Splendor bike)
यह 3,11,031 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर वन पर रही और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 2,61,721 यूनिट्स की बिक्री का था। इस बाइक का माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है और इसकी कीमत 75 हजार से शुरू हो जाती है।
होंडा शाइन बाइक (Honda Shine bike)
यह भारत में बिकने वाली दूसरी बाइक है। कंपनी ने 1,63,587 यूनिट्स बेचीं। पिछले साल की बात करें तो अक्टूबर में बिक्री का यह आंकड़ा 1,30,916 यूनिट था। 5 स्पीड मैनुअल वाली ये बाइक 55 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है. इस बाइक का प्राइस 80 हज़ार से शुरू होता है.
बजाज पल्सर बाइक (Bajaj Pulsar Bike)
पिछले साल अक्टूबर में बजाज इस बाइक की 1,61,572 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। जबकि पिछले साल इसी समय 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पल्सर बाइक में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला हेडलैंप लगा है, जिसके सेंटर में एलई़डी प्रोजेक्टर है और इसके दोनों साइड एलईडी डीआरएल लगे हैं। इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक जाती है।
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (Hero HF Deluxe Bike)
पिछले साल नवंबर में यह बाइक बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रही। कंपनी ने इस बाइक की 1,17,719 यूनिट्स बेचीं। जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने इस बाइक की 84,118 यूनिट्स बेची थीं। हीरो एचएफ डीलक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है। इस बाइक की कीमत 56 हज़ार के करीब है।
बजाज प्लेटिना बाइक (Bajaj Platina Bike)
पांचवीं बाइक की बात करें तो माइलेज प्रेमियों की पसंद बजाज प्लैटिना थी। पिछले महीने 74,539 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि अक्टूबर 2023 में इस बाइक की 57,842 यूनिट्स बिकीं। ये बाइक आपको 46 हजार के करीब पड़ सकते हैं, जो बाकि बाइक की तुलना में काफी सस्ती है।
टीवीएस अपाचे बाइक (TVS Apache Bike)
टीवीएस मोटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली अपाचे सीरीज टॉप 10 बाइक्स की लिस्ट में छठे स्थान पर रही और इसे 41 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा। टीवीएस अपाचे सीरीज की बाइक्स की बिक्री में भी 51 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर और शिफ्ट असिस्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, रेस टेलीमेट्री और लैप टाइमर मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत 90 हजार के करीब है।
टीवीएस रेडर बाइक (TVS Raider bike)
125 सीसी सेगमेंट में टीवीएस की दमदार मोटरसाइकिल रेडर को पिछले महीने 39,829 लोगों ने खरीदा। टीवीएस रेडर की बिक्री में 47 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। रेडर में ब्लूटूथ इनेबल्ड 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इसकी कीमत करीब 97 हजार रुपये है।
हीरो पैशन बाइक (Hero Passion Bike)
हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रिय मोटरसाइकिल पैशन को पिछले महीने 34,750 लोगों ने खरीदा। इस मोटरसाइकिल की बिक्री में 1168 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,452 रुपये और स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट की कीमत 76,477 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक (Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 को पिछले नवंबर में 30,264 ग्राहकों ने खरीदा था और साल-दर-साल इसकी बिक्री बढ़ी है। इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन जैसे फीचर मिलते है। इसकी कीमत डेढ़ लाख से ऊपर हैं।
हीरो ग्लैमर बाइक (Hero Glamour Bike)
हीरो मोटोकॉर्प की स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर को पिछले महीने 20,926 लोगों ने खरीदा और इसकी बिक्री में सालाना 182 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। ग्लैमर 125 का माइलेज 55 किमी/लीटर है। ग्लैमर ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 83,105 रुपये हो सकती है। दूसरे वेरिएंट- ग्लैमर डिस्क अलॉय की कीमत 87,105 रुपये है।
और पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे सनग्लासेस, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप