धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ सबसे पहले ब्रह्माण्ड में शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। सनातन परंपरा में सदियों से शिवलिंग की पूजा की जाती रही है। अगर बात करें सपने में शिवलिंग देखने की तो स्वप्न शास्त्र का मानना है कि सपने में शिवलिंग देखना एक शुभ संकेत होता है। सपने में अलग-अलग प्रकार के शिवलिंग देखने के भी अलग-अलग संकेत होते हैं। ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
और पढ़ें: क्या आपको भी सपने में दिखते हैं भूत? जानें क्या होता है इसका मतलब
सपने में शिवलिंग देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में किसी शिव मंदिर में काला शिवलिंग दिखे तो यह अचानक धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है। साथ ही पैतृक संपत्ति मिलने के भी प्रबल योग हैं। ऐसे सपने आने के बाद भगवान शिव के मंत्रों का व्यक्ति को सच्चे मन से जाप करना चाहिए।
सपने में बेरोजगार व्यक्ति को शिवलिंग देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई बेरोजगार युवक या युवती सपने में शिवलिंग देखता है तो यह भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। हालांकि इसका असर तभी दिखेगा जब आप पूरे धैर्य और ईमानदारी से मेहनत करेंगे। ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी और आप जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंच सकेंगे।
सपने में कुंवारी कन्या का शिवलिंग देखना
स्वप्न शास्त्र का मानना है कि अगर कोई कुंवारी लड़की सपने में काला शिवलिंग देखती है और शादी करने की इच्छा रखती है तो इस सपने का मतलब है कि उसकी जल्द ही शादी होने वाली है। कन्या को उसकी इच्छानुसार वर भी मिलेगा।
सपने में व्यापारी का शिवलिंग देखना
यदि कोई व्यापारी सपने में काला शिवलिंग देखता है तो समझ लें कि उसकी किस्मत बदल गई है। ऐसे सपने व्यक्ति को संकेत देते हैं कि उसके व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होने वाली हैं और उसे जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने वाला है। अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करता है तो उसे व्यापार संबंधी समस्याओं से जल्द ही राहत मिल सकती है।
सपने में बीमार व्यक्ति का शिवलिंग देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और उसे सपने में काला शिवलिंग दिखाई देता है तो यह उसके लिए शुभ संकेत है। किसी बीमार व्यक्ति को सपने में काला शिवलिंग देखना इस बात का संकेत देता है कि उसे भविष्य में अपनी बीमारियों से राहत मिलेगी। इसके लिए उसे भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। नेड्रिक न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
और पढ़ें: सपने में इन 5 तरीकों से गाय देखने होता है शुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र