सपने देखना महज़ संयोग नहीं है। सपने हमें भविष्य के अच्छे और बुरे संकेतों के बारे में बताते हैं। कुछ लोग सुबह उठते ही सपने भूल जाते हैं, वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो चाहकर भी नहीं भूलते। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देखी गई हर चीज का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। वहीं अगर किसी को सपने में बंदर दिख जाए तो इसके पीछे कई मतलब छुपे होते हैं। हिंदू धर्म में बंदर को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है। ऐसे में सपने में बंदर देखना बहुत खास होता है। आइए जानते हैं सपने में बंदर को किस रूप में देखना शुभ या अशुभ माना जाता है।
और पढ़ें: सपने में चूहा देखना शुभ है या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
सपने में बंदर देखना
सपने में बंदर देखने का मतलब है कि हनुमान जी की कृपा आप पर है और बनी रहेगी। ऐसा भी माना जाता है कि जिसे सपने में बंदर दिखाई देते हैं, उसके जीवन में जल्द ही कोई बदलाव आएगा, उसे शुभ समाचार मिल सकता है और धन लाभ हो सकता है।
सपने में हंसता हुआ बंदर देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपने सपने में बंदर को हंसते हुए देखा है तो समझ लीजिए कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है और इसका मतलब है कि आने वाले समय में समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है और किसी से पुरानी दुश्मनी भी खत्म हो जाएगी।
सपने में बंदर को क्रोध में देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में क्रोधित बंदर को देखना अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपका किसी से झगड़ा हो सकता है और आपके आत्म-सम्मान में कमी आ सकती है और यह जीवन में परेशानियों का कारण भी बन सकता है।
सपने में बंदर को खाते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बंदर को कुछ खाते हुए देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको बहुत बड़ी हानि होने वाली है और आपके परिवार को भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में नुकसान हो सकता है।
बंदर का झुंड में देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बंदरों को झुंड में देखना एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने को देखने का मतलब है कि आपका परिवार हमेशा एकजुट रहेगा और आने वाला समय खुशहाल रहेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। नेड्रिक न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
और पढ़ें: सपने में काला शिवलिंग देखना शुभ है या अशुभ, यहां पढ़ें