हाल ही में iphone-16 को लांच किया गया था, जिसकी बिक्री आज यानी 20 सितम्बर से भारत में शुरू हो गई है. आईफोन का क्रेज ऐसा है कि इसे खरीदने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं. जी हाँ, दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक में Iphone-16 को खरीदने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े दिखे. कुछ इस तरह का क्रेज तब भी देखने को मिला था, जब आईफोन 15 लॉन्च किया गया था. वहीं, एप्पल का स्टोर जब भारत में पहली बार खुला था तब भी लोग काफी उत्साहित नजर आए थे
आईफोन-16 में क्या खासियत है
कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स के साथ आईफोन-16 सीरीज लॉन्च किया था. इस series में आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स (iphone-16, iphone-16 plus, iphone-16 pro और iphone-16 pro max) है. आईफोन-16 और आईफोन-16 प्लस के कैमरा डिजाइन में इस बार अंतर देखने को मिलेगा. वैसे ये दोनों मॉडल A18 Bionic चिप के साथ आते हैं. भारत में एप्पल के दो स्टोर नई दिल्ली और मुंबई में हैं, जहाँ से आप Iphone-16, खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप iphone-16 को क्रोमा सेंटर, ऑनलाइन स्टोर अमेज़न, फ्लिप्कार्ट से भी आर्डर कर खरीद सकते हैं.
बता दें, हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन को खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग iPhone खरीदने के लिए दूर-दूर से आये हैं. इसके अलवा एप्पल कंपनी ने भारत समेत दुनिया के 58 देशों में आईफोन-16 की सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है.
Also Read: फेस्टिव सीजन में iPhone 14 और 15 पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें ऑर्डर.
आईफोन-16 की कीमत
भारत में आईफोन-16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये (128 जीबी) और 89,900 रुपये (256 जीबी) है. iPhone 16 Plus के 128 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro 1,19,00 (128जीबी), 1,29,900 (256जीबी), 1.49,900 (512जीबी) और 1,69,900 (1 TB) में उपलब्ध है.