अयोध्या में बने भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं और अब आम लोग भी रामलला के दर्शन कर सकते हैं. जहाँ 22 जनवरी को पीएम मोदी के द्वारा राम मंदिर में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा की गयी और इस दौरान कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. तो वहीं पीएम मोदी समेत सभी दिग्गज लोगों ने इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद रामलला दर्शन किये और अब 23 जनवरी से आम लोग भी अयोध्या में बने इस राम मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको मंदिर के कपाट खुलने-बंद होने, मंगला आरती, शृंगार आरती और भोग आरती साथ ही अयोध्या कैसे पहुंचे इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- जानिए अयोध्या में विराजमान हुई रामलला की मूर्ति की खासियत, क्यों है इसका रंग काला?.
कैसे पहुंचे अयोध्या
अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो आपको वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना होगा और यहाँ से एक छोटी सी ड्राइव या टैक्सी की सवारी के जरिए आप आसानी से राम मंदिर तक पहुंच सकते हैं. ट्रेन के जरिए जाने वाले लोग भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गयी वन्दे भारत और अमृत भारत के अलावा विशेष ट्रेनों के जरिए जा सकते हैं. इन ट्रेन के माध्यम से आप अयोध्या जंक्शन पहुंच सकते हैं और यहाँ से राम मंदिर तक जाने के लिए टैक्सी, बस के जरिए राम मंदिर पहुंच सकते हैं. वहीं सड़क से जाने के लिए राजमार्ग है जिसका प्रयोग करके राम मंदिर तक पहुंचा जा सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा : "राम आ गए" #LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam #दिव्यमंदिर #मूर्तिप्राण #भगवानराम… pic.twitter.com/Y6AL0G61GZ
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
रामलला के दर्शन का टाइम टेबल
अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए टाइम टेबल बनाया गया है जिसे मंदिर द्वारा जारी किया गया है. टाइम टेबल से मिली जानकारी के अनुसार, रामलला को प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंत्रों से जगाया जाएगा. इसके बाद मंदिर में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक होगी. इसके अलावा, शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी. इसके बाद मंदिर आम लोगों के खुल जायेगा. अयोध्या राम मंदिर हर रोज खुलेगा और मंदिर के खुलने का सुबह 07 बजे है और बंद होने का समय रात 12 बारह बजे तक का है. भोग आरती दोपहर 12:00 बजे होगी. इसके साथ ही दोपहर में 1 बजे से 3 बजे राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे. वहीं, संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी और इसके बाद फिर से राम लला के दर्शन शुरू हो जाएंगे.
हो गई श्री रामचन्द्र की वापसी…#LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam #दिव्यमंदिर #मूर्तिप्राण #भगवानराम #प्रभुराम #राजाराम #Sita #RamRajya #Bharat… pic.twitter.com/u1zbwVb104
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
कैसे हो सकेंगे आरती में शामिल?
प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में #रामलला की मूर्ति की 'आरती' की…#LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam… pic.twitter.com/AoDsvJ6A5b
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अयोध्या राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए इस ट्रस्ट से पास लिया जा सकता है. पास लेने के लिए आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ होना जरूरी है. वहीं, एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो पाएंगे.
अयोध्या विवाद की कहानी, जानिए कैसे टेंट से भव्य राम मंदिर में पहुंचे रामलला.