जानिए कैसे कर सकते हैं हिंदू राष्ट्रवादी नेता और RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात

RSS head mohan bhagwat
Source- Google

एक लोकप्रिय हिंदू राष्ट्रवादी और आरएसएस के वर्तमान प्रमुख मोहन भागवत को हर कोई जानता है और हर कोई उनसे मिलना भी चाहता है लेकिन आम इंसान का उनसे मिलना आसान नहीं है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे लोकप्रिय हिंदू राष्ट्रवादी और आरएसएस के वर्तमान प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं.

Also Read-जानिए कौन हैं प्रेमानंद महाराज जी के गुरु? जिनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं महाराज जी. 

जानिए कौन है मोहन भागवत

RSS head mohan bhagwat
Source- Google

मोहन भागवत इस समय आरएसएस के प्रमुख है लेकिन पहले वो पशु चिकित्सक थे और उनका जन्म 11 सितम्बर, 1950 को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में हुआ. मोहन भागवत का वास्तविक नाम मोहनराव मधुकर राव भागवत है. जहाँ मोहन भागवत के पिता मधुकर राव भागवत चंद्रपुर क्षेत्र के अध्यक्ष और गुजरात के प्रांत प्रचारक थे. तो वहीं मधुकर राव ने ही लालकृष्ण आडवाणी का आरएसएस से परिचय करवाया था और इस तरह ही मोहन भागवत आरएसएसजुड़े चुके थे और उनका परिवार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था.

साल 2009 में बने आरएसएस प्रमुख

RSS head mohan bhagwat
Source- Google

भागवत 1977 में अकोला (महाराष्ट्र) में प्रचारक बन गए और बाद में उन्हें नागपुर और विदर्भ क्षेत्रों का प्रचारक बने और साल 1991 में सारे देश में संघ कार्यकर्ताओं के शारीरिक प्रशिक्षण के लिए अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख बने और वे इस पद पर 1999 तक काबिज रहे. इसी के साथ इसी साल उन्हें सारे देश में पूर्णकालिक काम करने वाले संघ कार्यकर्ताओं का प्रभारी, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, बना दिया गया लेकिन साल 2000 में जब राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) और एच.वी. शेषाद्रि ने संघ प्रमुख-सरसंघचालक और महासचिव के पद से त्याग पत्र दे दिय और तो के.एस. सुदर्शन को नया संघ प्रमुख और मोहन भागवत को नया संघ प्रमुख और मोहन भागवत को सरकार्यवाह बनाया गया था. वहीं साल 2009 में के एस सुदर्शन ने अपनी सेवानिवृत्ति पर उन्हें अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया और अभी तक वो इस पद पर काबिज हैं.

कैसे कर सकते हैं संघ प्रमुख से मुलाकात

RSS head mohan bhagwat
Source- Google

संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय से संपर्क करके  मिलने का समय ले सकते हैं साथ ही आरएसएस के कई सारे ऑफिस है जहाँ पर जाकर आरएसएस प्रमुख से मिलने का निवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से पत्र लिखकर मिलने का समय लिया जा सकता है और आरएसएस प्रमुख को पत्र नीच दिए गये पते पर लिखकर भेज सकते हैं.

आरएसएस मुख्यालय का पता  

Rashtriya Swayamsevak Sangh Headquarters
Dr. Hedgewar Bhawan, Sangh Bldg Rd, Mahal, Nagpur, Maharashtra 440032, India 

इसी के साथ मोहन भागवत कई शहरों और कस्बों का दौरे पर रहते हैं और यहाँ भी उनसे मुलाकात की जा सकती है. अगर आप बीजेपी या आरएसएस से जुड़े हैं, तो आपके पास उनसे आराम से मिल सकते है. वहीं भाजपा नेताओं से संपर्क करके आरएसएस प्रमुख से मिला जा सकता है.

सोशल मीडिया के जरिए भी कर सकते हैं संपर्क 

सोशल मीडिया के जरिए भी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से संपर्क किया जा सकता है और ये उन्हें अपनी इच्छा के बारे में सूचित करने का ये लोकप्रिय तरीके हैं.

वेबसाइट- https://www.rss.org/index.html

फेसबुक- https://www.facebook.com/RSSOrg/

एक्स – https://twitter.com/RSSorg

इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/rssorg_official/?hl=en

RSS head mohan bhagwat
Source- Google

आपको बता दें, मोहन भागवत ने संघ के प्रमुख के रूप में कई सारे काम किये और इस तरह से संघ को आगे बढाया. वहीं अभी भी वो संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के मंचों पर वे लगातार संघ को मजबूत करने के लिए बोलते और काम करते रहते हैं. वहीँ मोहन भगवत का  मानना है कि हिंदू धर्म अनेकता में एकता को अपने अंदर समाहित किए हुए है, यहां बिना किसी भेदभाव के सभी अनुयायियों को बराबर स्थान और सम्मान मिलना चाहिए.

Also Read-प्रेमानंद जी के दरबार पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, बौद्धिक और आध्यात्मिक चीजों पर हुई चर्चा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here