The Great Khali Networth – द ग्रेट खली, ऊंची हाइट को वो शख्स जिसे आज के समय में किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. वो एक पहलवान, प्रमोटर और अभिनेता और साथ ही एक पुलिस ऑफिसर भी थे. खली WWE के दौरान चर्चा में आए और भारत के साथ दुनियाभर के लोगों जे बीच उन्होंने एक अलग पहचान बनाई. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि द ग्रेट खली की कुल संपत्ति कितनी है और WWE छोड़ने के बाद उनकी कमाई कैसे होती है.
इस तरह मशहूर हुए द ग्रेट खली
द ग्रेट खली (The Great Khali) का असली नाम मशहूर दलीप सिंह राणा है और वह 2006 से 2014 तक WWE के साथ अपने कार्यकाल के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं, जहां उन्होंने “द ग्रेट खली” नाम के जाना गया. खली ने कुश्ती करियर शुरू करने से पहले, पंजाब राज्य पुलिस के एक अधिकारी थे. इसके अलावा, वह चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविजन शो में दिखाई दिए हैं लेकिन खली की लाइफ अब जैसी है वैसे शुरू में नहीं थी.
5 रुपए की नौकरी से शुरू किया अपना सफर
The Great Khali Networth – द ग्रेट खली का शरीर शुरुआत से ही सामान्य लोगों की तुलना में काफी विशाल था, जिसके चलते दोस्तों के बीच उनका खूब मजाक बना और इस दौरान वो हीन भावनाओं का शिकार भी हुए. इसी वजह से उनका पढ़ाई में भी मन नहीं था, जिसके कारण उनकी समस्याएँ और अधिक बढ़ने लगी. महज 8 वर्ष की आयु में उन्होंने 5 रुपय के लिये अपनी पहली नौकरी की, वहीं इसके बाद अपनी हाइट का फायदा उठते हुए खली एक बड़े व्यापारी के बॉडीगार्ड बने. जहाँ उन्हें इस काम के लिए ₹1,500 रूपये मिले और इसके बाद 1993 में खली को उनकी असाधारण शारीरिक क्षमताओं के चलते पंजाब पुलिस में नौकरी मिल गई. यहाँ बतौर असिसटेंट इंस्पेक्टर उन्हें ₹14,000 मासिक तनख़्वाह मिलती थी और इसके बाद उन्होंने WWE में अपने करियर की शुरुआत करी.
WWE में ली एंट्री
खली ने अपनी 7 फुट 1 इंच की हाइट के जरिये रेस्लिंग में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने ‘दी जाएंट सिंह’ नाम की प्रतियोगिता को जीता, जिसके बाद उन्हें हिन्दुस्तान के बाहर से रेस्लिंग के ऑफर आने लगे और सन 2000 में उन्होंने WWE में भी उनकी एन्ट्री की और WWE का टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके बाद तो खली यानी दलिप सिंह राणा का कामियाबी का सफर शुरू हो गया। WWE के साथ खली का अनुबंध 2014 तक था, और एक रिपोर्ट के अनुसार ये अनुबंध खत्म होने से पहले तक खली की कमाई $900,000 थी, 2021 में खली WWE के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किये गए.
फिल्मों में भी किया है काम
ग्रेट खली ने कुछ फिल्मों (Great Khali films) में भी कार्य किया हैं। क्योंकि खली के पास US की नागरिकता हैं, 2014 में WWE से अनुबंध समाप्ती के बाद उन्होंने ‘मेक ग्रबर’, ‘गेट स्मार्टर’, और ‘लॉन्गेस्ट यार्ड’ में काम किया हैं। इसके पहले खली भारत में ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 में भी भाग ले चुके हैं. इसी के साथ रेसलर द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए हैं.
The Great Khali Networth
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खली की कुल सम्पत्ति या नेट वर्थ $6 मिलियन या ₹43.57 करोड़ बताई गई हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत WWE से उनके अनुबंध से हुई कमाई, उनकी रेस्लिंग और कई ब्रांड्स के लिये उनके द्वारा किये गए प्रमोशन हैं. इसी के साथ ग्रेट खली उन्लु, अंबुजा सिमेन्ट, और मैथान स्टील्स के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं. वहीं WWE का सफ़र खत्म करने के बाद खली ने पंजाब में अपनी खुद की रेस्लिंग अकैडमी खोली, जिसका नाम ‘कॉनटीनेन्टल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट अकैडमी’ है. इस अकैडमी में भारत भर से 400 से भी ज्यादा लोग सीखने आते हैं.
Also Read- भारत में कभी कदम नहीं रखेंगी अडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा.