होंडा ने जून में 60% सालाना बढ़त के साथ 5.18 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जानें कितना हुआ मुनाफा

0
9
Honda sold millions of motorcycles in June with 60% year-on-year growth
Source: Google

भारत में इस समय दोपहिया वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है, युवा हो या कामकाजी व्यक्ति, हर कोई दोपहिया वाहनों की ओर आकर्षित हो रहा है। साथ ही, बाजार में कई किफायती दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं जो स्टाइलिश भी दिखते हैं। जिसके कारण दोपहिया वाहन कंपनियां बाजार में खूब पैसा छाप रही हैं। हालांकि, इस समय सबसे ज्यादा फायदा होंडा को होता दिख रहा है। दरअसल, जून में होंडा के दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री हुई है। होंडा की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की जून की बिक्री रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम 

होंडा की जून में हुई बंपर सेल

खबरों की मानें तो होंडा ने जून 2024 में 5,18,799 यूनिट्स की सेल की है, जो कि जून 2023 के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है। इसमें 4,82,597 यूनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री और 36,202 यूनिट्स एक्सपोर्ट शामिल है। डोमेस्टिक सेल में जून 2023 की तुलना में होंडा को 59 फीसदी की मजबूत बढ़त हासिल हुई है। वहीं दो पहिया वाहन कंपनी ने जून में 36,202 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है, जो कि जून 2023 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक है।

खबरों के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर एक्टिवा स्कूटर है। स्कूटर सेगमेंट में एक्टिवा लंबे समय से टॉप सेलर है। वहीं, मोटरसाइकिल सेगमेंट में शाइन और एसपी 125 की भी अच्छी बिक्री होती है। होंडा यूनिकॉर्न भी हमेशा टॉप 10 मोटरसाइकिल में शामिल रहती है। होंडा के दूसरे पॉपुलर टू-व्हीलर्स में डियो, लिवो, हॉर्नेट और हाईनेस सीबी350 समेत कई अन्य शामिल हैं और इनकी बंपर बिक्री होती है।

शिलांग में खोला नया आउटलेट

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जून 2024 में मेघालय के शिलांग में एक नया बिक्री और सेवा आउटलेट खोला है। मेघालय में कंपनी की पहली डीलरशिप उत्तर-पूर्व भारत में इसकी 25वीं और पूर्वी भारत में 174वीं अधिकृत मुख्य डीलरशिप (AMD) है। इन सबके बीच भारत में सड़क सुरक्षा का विस्तार करते हुए HMSI ने देश के 9 शहरों – हावड़ा (पश्चिम बंगाल), मलप्पुरम (केरल), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), सीहोर (मध्य प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक), जामनगर (गुजरात), नासिक (महाराष्ट्र) और जलगांव (महाराष्ट्र) में जागरूकता अभियान चलाए हैं। वहीं, 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में इडेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर्स कविन क्विंटल और मोहसिन परंबन ने जापान के मोबिलिटी रिसॉर्ट मोटेगी में एपी250 क्लास रेस में अच्छा प्रदर्शन किया।

होंडा आने वाले समय में भारतीय बाजार में 300cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में बिग रॉक डर्ट पार्क में एक इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने CRF 300L, सहारा 300 और CRF 300 रैली को शामिल किया।

और पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 सबसे पॉपुलर स्कूटर, खरीदते वक्त नहीं पड़ेगा आपकी जेब पर असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here