क्या आपको लगता है कि स्कूल और कॉलेज में होने वाली परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है? अगर हां तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं कौन सी हैं। आमतौर पर कोई भी परीक्षा 3 से 4 घंटे तक चलती है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा एक्जाम भी हैं जो न सिर्फ कठिन होता हैं बल्कि उसे पूरा करने की समय सीमा भी 9 घंटे तक होती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पेपर की कठिनाई कितनी ज्यादा होगी कि इसे पूरा करने के लिए आपको इतना अधिक समय दिया जा रहा है। चलिए आपको दुनिया के 5 सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताते हैं।
गौका परीक्षा (Gaokao Exam)
यह परीक्षा चीन में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा (National Higher Education Entrance Examination) के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप चीन में अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको यह परीक्षा पास करनी होगी। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा गौका परीक्षा को पूरा करने के लिए 9 घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए दो दिन लगते हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)
दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा भारत की IIT और JEE है। इस परीक्षा के जरिए भारत के टॉप संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तमाम कॉलेज में एडमिशन दी जाती है। इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)
यूपीएससी एक सरकारी संगठन है जो भारत की सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा तीन चरणों में होती है। इस एग्जाम में सफल होने की दर 0.1 से 0.4 प्रतिशत के बीच है। लाखों अभ्यर्थियों में से करीब 5 फीसदी ही मुख्य परीक्षा देते हैं।
मेनसा परीक्षा (Mensa)
इंग्लैंड में इंसानों का आईक्यू जांचने के लिए मेन्सा संस्था आईक्यू टेस्ट कराती है, जो पूरी दुनिया में मशहूर है। यह दुनिया की सबसे पुरानी IQ सोसाइटी है। मेन्सा सोसाइटी में केवल वही लोग शामिल हो सकते हैं जिनका मेन्सा आईक्यू टेस्ट में स्कोर 98 प्रतिशत या उससे अधिक है। इस सोसाइटी के सदस्य दुनिया के टॉप 2% में आते हैं। इसे ज्वाइन करने के लिए मेंसा टेस्ट पास करना होता है। यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में चौथे नंबर पर आती है।
जीआरई परीक्षा टेस्ट (Graduate Record Examinations GRE Exam)
जीआरई टेस्ट एक बहुत ही कठिन परीक्षा है। इसके आधार पर संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रेजुएट स्कूल या बिजनेस ग्रेजुएट स्कूल में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में 5वें नंबर पर आती है।
और पढ़ें: जानिए स्नैचिंग के मामले में IPC के किस धारा के तहत होती है कार्रवाई