मेड इन इंडिया यामाहा रे जीआर 125 स्कूटर के लिए यह साल शानदार रहा है। यामाहा रे जीआर 125 स्कूटर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। यूरोपीय देशों में इस स्कूटर की मांग काफी देखी जा रही है। इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने इस साल जून से जुलाई 2024 के बीच अपने स्पोर्टी स्कूटर रे जीआर 125 एफ की 13,400 यूनिट्स का निर्यात किया है। इन सभी स्कूटरों की बिक्री यूरोप के अलग-अलग देशों में की गई है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्कूटर में ऐसा क्या खास है कि विदेशी देश भी इसके मुरीद हो रहे हैं तो आइए आपको इस स्कूटर की खासियत के बारे में बताते हैं।
और पढ़ें: भारत में बनी इन कारों की विदेशों में भी है डिमांड, इस कंपनी की कार है नंबर वन पर
यूरोप के 27 देशों में जमकर हो रही डिमांड
यामाहा रे जीआर 125 एफआई हाइब्रिड का मेड इन इंडिया मॉडल और महंगा होता जा रहा है। इस साल अब तक 27 यूरोपीय देशों में 13,400 यूनिट भेजी जा चुकी हैं। इससे पता चलता है कि यूरोपीय बाजार में भी यामाहा स्कूटर की मांग में तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
वास्तव में, यामाहा ने अपने हाइब्रिड स्कूटर को बनाने में प्रदर्शन, सुरक्षा और शैली पर बहुत विचार किया है। सकारात्मक प्रचार-प्रसार उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है। ग्रीस, स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल और ग्रेट ब्रिटेन जैसे देशों में यामाहा रे जीआर 125 एफआई हाइब्रिड की बहुत मांग है।
भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर जोर
वहीं, यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज की चेयरमैन ऐशिन चिन्ना ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मेड इन इंडिया यामाहा रे जीआर 125 एफआई हाइब्रिड को यूरोप में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह उपलब्धि इस स्कूटर की उत्कृष्ट गुणवत्ता को दर्शाती है जो वैश्विक रुझानों के अनुरूप है। यह उपलब्धि भारत को यामाहा के लिए वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयास को बहुत जरूरी बढ़ावा देती है।”
यामाहा के स्कूटर में है ये बेहतरीन फीचर्स
यामाहा रे जीआर 125 एफआई में हाइब्रिड स्टाइल के साथ शक्तिशाली इंजन का संयोजन है। लोग इसे इसके आक्रामक स्टाइल, जीवंत रंग विकल्पों और बेहतर प्रदर्शन के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, सीट के नीचे एक विशाल स्टोरेज कम्पार्टमेंट, बेहतर हैंडलिंग, पिक-अप और माइलेज सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण पसंद करते हैं।
और पढ़ें: भारत में क्यों है हैचबैक कारों का दबदबा? जानिए इस कार को खरीदने के 5 बड़े फायदे