मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी देखी गयी है जिसे लेकर अब फैसले भी लिए जाने लगे हैं। शहर में प्री-प्राइमरी, कक्षा 1 से 12 तक की जो ऑफलाइन कक्षाएं हैं उनको फिर से शुरू करने के लिए ऑफिसर्स को अखिरी देते हुए सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुंबई में छात्र सोमवार, 24 जनवरी से अपनी ऑफलाइन कक्षाएं जॉइन कर पाएंगे।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इस संबंध में क्या कहा-
शहर के उपनगरीय अभिभावक मंत्री के पद पर है आदित्य ठाकरे जिन्होंने गुरुवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि मुंबई में सोमवार यानी 24 जनवरी से COVID प्रोटोकाल के साथ स्कूल फिर से खुलेंगे। स्कूल फिर से खोलने के लिए जिला प्रशासन को राज्य सरकार के फैसले के हिसाब से मुंबई के प्री-प्राथमिक से 12 वीं कक्षा के स्कूल सोमवार, 24 तारीख से कोविड एसओपी के साथ खोले गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें ताकि बीमारी से बचा जा सके।
इससे पहले वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि उनके विभाग के प्रस्ताव को सीएम उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री है वर्षा गायकवाड़। 2021 में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़ अन्य कक्षाओं को COVID-19 की तीसरी लहर में भी दिसंबर आनलाइन कर दिया गया था। जब बच्चों के माता-पिता ने आफलाइन कक्षाओं की मांग की तो सरकार की अनुमति के बिना फिर से खोलने की कुछ स्कूल संगठनों ने घोषणा कर दी। तो इस सप्ताह की शुरुआत में स्कूल शिक्षा विभाग सीएम के सामने एक प्रस्ताव सामने लाकर एक्शन में आया जिसे कैबिनेट की बैठक से पहले ही मंजूर कर दिया गया। वैसे इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन स्कूल आने वाले बच्चों को करनी होगी।
माता-पिता की सहमति होगी जरूरी
राज्य के अन्य शहर या फिर एरिया की बात करें तो COVID मामलों के बेस पर फिर से स्कूल खुलेंगे। इस केस में आखिरी फैसला स्थानीय अधिकारी करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का इस बारे में कहना है कि शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर कैबिनेट ने चर्चा की है। आफलाइन कक्षाएं फिर से पुणे और औरंगाबाद में शुरू नहीं होंगी। इस मामले में अन्य शहर हालात देखकर ही दिशा तय करेंगे। वैसे आसार हैं कि गांवों में कोरोना के केस काफी कम है जिसे देख स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी।