उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते अभी स्कूल-कॉलेज खोले (Uttar Pradesh School College Closed) नहीं जाएंगे। प्रदेश में इसकी समयसीमा को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। 6 फरवरी तक यूपी में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी किया, जिसमें कहा कि कोरोना बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल ऑफलाइन क्लासेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि पहले संस्थानों को 30 जनवरी को बंद करने का फैसला लिया था। अब सरकार ने इस समयसीमा को बढ़ा दिया।
शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई। इस दौरान बताया गया कि माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि जनवरी महीने में 3 बार स्कूलों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बंद को बढ़ाया गया है। पहले सरकार ने 16 जनवरी तक इन्हें बंद रखने का फैसला लिया था। इसके बाद इस समयसीमा को 23 जनवरी तक बढ़ाया गया और फिर 30 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब तक पूरी तरह लगाम नहीं लगी, जिसको देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने की डेट 6 फरवरी तक आगे बढ़ा दी।
बता दें कि यूपी में कोरोना केस में पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 7,907 नए मामले आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई। वहीं इस दौरान 14,993 लोग डिस्चार्ज हुए। उन्होंने बताया कि यूपी में अब एक्टिव केस की संख्या 65,263 है, जिसमें से 63,076 मरीज होम आइसोलेशन में है और 1300 से कम लोग अस्पताल में हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 4.54% है।